बेगूसराय में एचडीएफसी बैंक लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
3 लाख का इनामी तीन अंतरराज्यीय बैंक लुटेरे गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन लाख रूपये का इनामी और कुख्यात अंतरराज्यीय बैंक लुटेरा को गिरफ्तार किया है। संयुक्त कार्रवाई के दौरान बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
तीनों गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 3 देशी पिस्तौल, 6 जिन्दा कारतूस, 100000 रूपये नगद, एक डोंगल, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। 3 तिजोरी का राज या संयोग पुलिस सूत्रों के अनुसार इन अपराधियों ने ही विगत 21 मार्च को बेगूसराय में एचडीएफसी बैंक में भी लूट कांड को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान तीन लाख का इनामी रविरंजन सिंह उर्फ़ रम्मी उर्फ़ बादशाह उर्फ़ निशांत सिंह, नीतीश कुमार उर्फ़ मंत्री उर्फ़ अलेक्जेंडर और सन्नी कुमार उर्फ़ आशुतोष के रूप में की गई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, 6 जिन्दा कारतूस, बेगूसराय के एचडीएफसी बैंक से लूटे गए एक लाख रूपये, एक डोंगल और और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
3 इनामी सहित 5 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार तीनो अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और इनकी तलाश कई थाना की पुलिस को थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविरंजन सिंह उर्फ़ रम्मी के ऊपर कई राज्यों में बैंक लूट समेत करीब एक दर्जन से भी अधिक का मामले दर्ज हैं जबकि नीतीश कुमार उर्फ़ मंत्री के ऊपर बिहार और बंगाल में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं सन्नी कुमार उर्फ़ आशुतोष के ऊपर भी समस्तीपुर में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बेगूसराय के एचडीएफसी बैंक लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
यह भी पढ़े
चुनाव से पहले बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर मांगी 50 लाख की रंगदारी
बेतिया मेंं ट्रैक्टर लूटेरा गिरफ्तार
झारखंड-बिहार के चार साइबर ठग गिरिडीह से गिरफ्तार
चुनाव से पहले बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर मांगी 50 लाख की रंगदारी
Raghunathpur: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रखंड के बच्चों ने लहराया परचम
ओवरटेक कर रोका फिर ताबड़तोड़ दागी 9 गोलियां
Raghunathpur: गरीब, वंचित और संसाधन विहीन प्रतियोगियों के लिए उम्मीद की किरण
महिलाएं कोहड़ा क्यों नहीं काटतीं ?