मशरक की खबरें :   मतदान केंद्रों का बीडीओ ने किया निरीक्षण

मशरक की खबरें :   मतदान केंद्रों का बीडीओ ने किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक बीडीओ पंकज कुमार ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के चांद कुदरिया, हरपुरजान, सुंदर,डुमरसन, फरदहिया,बंगरा, पदमौल समेत कई अन्य जगहों पर बूथ निरीक्षण करने का काम किया गया। ताकि लोकसभा चुनावों में शत् प्रतिशत मतदान सही से निष्पक्ष चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके।

इस दौरान बीडीओ पंकज कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मतदान केंद्रों पर मतदताओं के लिए व्यवस्था की गई सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा का जायजा लिया। जबकि चुनाव से पूर्व मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय व बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

वहीं बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है जिस सरकारी विद्यालय में मतदान केंद्र हैं वहा पीने का पानी, शौचालय, बैठने का स्थान समेत अन्य मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है।

 

मशरक में चाकूबाजी की घटना में 2 घायल, पुलिस जांच में जुटी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के फरदहिया गांव में मेले मे आए युवकों के बीच चाकूबाजी की घटना में दो को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान कर्ण कुदरिया डुमरसन गांव निवासी रहमान अंसारी का पुत्र सोहेल अंसारी और अब्दुल लतीफ का पुत्र आरिफ अंसारी के रुप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है वहीं थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में दो युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया वहीं मामले में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी दो युवकों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि फरदहिया गांव में पीर बाबा के मजार पर मेले का आयोजन किया गया था उसी मेले में युवकों के बीच विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई।

 

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, डीएसपी के निर्देश पर चला सघन वाहन जांच अभियान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

लोकसभा चुनाव सहित सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटना की रोकथाम के उद्देश्य से मशरक डीएसपी अमरनाथ के निर्देशन में मशरक थाना पुलिस के द्वारा महाराणा प्रताप चौंक पर वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया। डीएसपी अमरनाथ ने बताया कि लोकसभा चुनाव और सड़क पर बाइक चालकों के द्वारा यातायात नियमों के अनदेखी को देखते हुए अब मशरक , तरैया, पानापुर और इसुआपुर थाना क्षेत्र में जांच में और सख्ती बरती जाएगी।

बिना नंबर प्लेट वाले वाहन या बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों का सड़क पर चलना मुश्किल होगा। वहीं अगर यातायात नियमों का पालन अगर सड़क पर वाहन चलातें नहीं दिखते हैं तो उन्हें जब्त किया जाएगा। पुलिस इसको लेकर विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से और निष्पक्ष मतदान के लिए मतदान केंद्र से इलाकों में लगातार गश्त किया जा रहा है वहीं सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेक पोस्ट लगाकर जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़े

संजय सिंह को कैसे मिली जमानत?

इस साल भारत में लंबे समय तक चलेगी हीटवेव, अप्रैल से जून के बीच तपेगा देश का 85% हिस्सा

वीवीपैट पर्चियों की पूरी गिनती की उठी मांग

चुनाव आयोग ने बिहार, झारखंड सहित 5 राज्यों में बदले डीएम और एसपी

रेल पुलिस जयनगर द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन से नाबालिग एक बच्चा को किया गया बरामद

शराब धंधेबाजों के साथ मिली-भगत, SP ने दारोगा को कर दिया निलंबित; अब होगी विभागीय कार्यवाही

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!