नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह योग विज्ञान शिविर का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा/मृत्युंजय तिवारी, अमनौरभेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के पैग़मित्रसेन पंचायत स्थित भेल्दी तकेया गांव के सूर्य मंदिर के प्रांगण में विश्व शांति व जनकल्याण के उद्देश्य से नव दिवसीय श्री मद भागवत कथा सह योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया।संत योगचार्य श्री गोविंद जी महाराज की उपस्थिति में आचार्य पंडित रमेश तिवारी के वैदिक मंत्रोउच्चारण के बीच श्रीमद भागवत जी का पूजा आर्चना हुई।श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ होते ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।संत गोविंद जी महाराज ने बताया कि श्री मद भागवत कथा सह योग विज्ञान शिविर एक अप्रैल से नव अप्रैल 24 तक आयोजित है।जिसमे प्रतिदिन सुबह पांच बजे से सात बजे तक लोगो को योग के बारे में जानकारी दी जाएगी।
वही संध्या छ बजे से दस बजे रात्रि तक श्री मद भागवत कथा का प्रवचन किया जायेगा। इसके पूर्व श्री श्री 108 श्रीधरदास जी महाराज ,श्री श्री राजेंद्र दास जी महाराज,संत मुरारी स्वामी,यज्ञ समिति अध्यक्ष पूर्व मुखिया रमेश राय,सचिव भरत सिंह,पूर्व प्राचार्य प्रो राम प्रवेश पंडित,बिहार ईप्टा सदस्य भाई वीरेंद्र बिहारी,राम जीनिश सिंह,प्राचार्य सुरेश रंजन,मुंद्रिका राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर यज्ञ का शुभारंभ किया।कथा वचन करते हुए श्री धर बाबा ने कहा श्री कृष्ण की कृपा से ही मानव जीवन सफल और सुफल होगी।
पूरे ब्रह्मांड की रचना भगवान श्री कृष्ण ने किया है भगवान श्री कृष्ण का जीवन का मानव जीवन अनुकंपा से मिलती है। सभी जीव ईश्वर के अंश है। ईश्वर को पाना सभी मनुष्यों की लक्ष्य है।श्रीधर बाबा ने भागवत की महिमा बताते हुए कहा की भागवत से भक्ति ज्ञान और वैराग्य उत्पन्न होती हैं। राजा परीक्षा , प्रेतआत्मा धुंधकारी , भक्ति और ज्ञान सहित लाखों लोगों को भागवत से कल्याण हुआ।आज भी भागवत कथा के माध्यम से जुड़े पर देश में लाखों लोगों का घर परिवार तो चल ही रहा है भगवान का समिति भी प्राप्त हो रही है।
श्री कृष्ण के नाम से ही मोक्ष की प्राप्ति होगी भगवान श्री कृष्ण के चरणों में जाने से दुनिया में सब कुछ मानव को प्राप्त हो सकता है इसलिए कृष्ण नाम का जाप हमेशा करते रहिए।भगवान गोपियों के साथ धरती पर 25 वर्ष के लिए ही आये थे।जन्म से ही लीला कर जगत का कल्याण किया।इस अवसर पर कई संत महात्मा व गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
इस साल भारत में लंबे समय तक चलेगी हीटवेव, अप्रैल से जून के बीच तपेगा देश का 85% हिस्सा
वीवीपैट पर्चियों की पूरी गिनती की उठी मांग
चुनाव आयोग ने बिहार, झारखंड सहित 5 राज्यों में बदले डीएम और एसपी
रेल पुलिस जयनगर द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन से नाबालिग एक बच्चा को किया गया बरामद
शराब धंधेबाजों के साथ मिली-भगत, SP ने दारोगा को कर दिया निलंबित; अब होगी विभागीय कार्यवाही