सरकारी स्कूल के बच्चों को जब मिले बैग व वाटर बोतल तो खिल उठे चेहरे

सरकारी स्कूल के बच्चों को जब मिले बैग व वाटर बोतल तो खिल उठे चेहरे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

पहले प्राइवेट स्कूल के बच्चे ही ड्रेस और बैग के साथ ही हाथ में वाटर बोतल थामे नजर आते थे।लेकिन अब सरकार ने समानांतर व्यवस्था के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों की पीठ पर बैग और हाथ में पानी का बोतल है। मन में कुछ बनने के सपने भी हैं।

अलबत्ता सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के  सरकारी स्कूल के बच्चों को बैग व वाटर बोतल मिला तो उनके चेहरे खिले उठे। जब बच्चों ने बैग में ड्रॉइंग बुक, वाटर कलर बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, स्केल और कॉपियां देखीं तो बच्चों के मन में गुदगुदी होने लगी और उनके सपने उड़ान भरने लगे। उन्हें एहसास हो गया कि अब वे भी ड्रॉइंग बुक पर अपनी प्रतिभा को उकोरने का मौका मिलेगा।

बच्चों ने गिफ्ट के लिए सरकार को आभार जताया और कहा कि अब और ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आलमपुर की दूसरी और तीसरी कक्षाओं के बच्चों के बीच बैग, ड्रॉइंग बुक, पेंसिल बॉक्स, वाटर कलर बाक्स,स्केल आदि का वितरण किया गया।

प्रधानाध्यापक शंभूनाथ यादव ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना के तरफ से बच्चों को अनमोल उपहार एक क्लास से तीन क्लास के बच्चों को मिला है। उपहार में बैग, वाटर बोतल, तरह-तरह के कलर, ड्राइग कॉपी, पेंसिल, स्लेट पाकर बच्चे बहुत खुश हुए हैं। इनके चेहरे पर प्यारी-सी मुस्कान छा गई है।

बच्चे अभी ड्राइंग कॉपी में रंग भरने में लगे हैं। अपने मनपसंद रंग चित्र में भरकर खुश होना बच्चों को काफी अच्छा लगता है। उन्होंने बताया कि हमेशा बिहार शिक्षा परियोजना के तरफ से बच्चों को उपहार मिलते रहे हैं। मौके शिक्षक संतोष कुमार, अहमद कमाल परवेज़, नीलू सिंह,गायत्री कुमारी, सविता कुमारी,सुमित उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें : दंगसी गांव से एक युवक  गिरफ्तार 

संजय सिंह को कैसे मिली जमानत?

इस साल भारत में लंबे समय तक चलेगी हीटवेव, अप्रैल से जून के बीच तपेगा देश का 85% हिस्सा

वीवीपैट पर्चियों की पूरी गिनती की उठी मांग

चुनाव आयोग ने बिहार, झारखंड सहित 5 राज्यों में बदले डीएम और एसपी

रेल पुलिस जयनगर द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन से नाबालिग एक बच्चा को किया गया बरामद

शराब धंधेबाजों के साथ मिली-भगत, SP ने दारोगा को कर दिया निलंबित; अब होगी विभागीय कार्यवाही

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!