बीडीओ के नेतृत्व में निकाला गया कैंडल मार्च *मतदाताओं को जागरूक करने लगाए गये नारे
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के तत्वावधान में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और बीपीआरओ सूरज कुमार के नेतृत्व में स्वीप प्लान के अंतर्गत मंगलवार के मतदाता जागरुकता पर आधारित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया है। इसके तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही,मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए फुटबॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
वहीं शाम को प्रखंड परिसर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि और बीपीआरओ सूरज कुमार की अगुवाई में आंगनबाडी सेविका -सहायिकाओं,आशा,जीविका दीदियों, मनरेगा कर्मियों,शिक्षकों,प्रखंडकर्मियों और अंचलकर्मियों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च चुनाव संबंधित विभिन्न नारों के साथ हॉस्पिटल रोड,जामो रोड,थाना चौक आदि होते हुए ब्लॉक मैदान में पहुंचा।
यहां रंगोली को मोमबत्तियों से सजाया गया। साथ ही, इस दौरान लोकतंत्र की मजबूती के लिए तमाम प्रखंडकर्मियों और अन्य विभागों के कर्मियों ने वोट देने और दिलवाने का संकल्प लिया। पूरे बाजार में कैंडल मार्च निकालकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाए गए,जिससे सड़क के दोनों किनारों पर आमलोगों और बाजारवासियों की भीड़ लगी रही। मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बीपीआरओ सूरज कुमार, जीविका बीपीएम रंजन झा, बीसीओ जुबैर अहमद, सीडीपीओ काजल किरण,आरएन महतो, निशांत कुमार, चंदन तिवारी, रामजनम, कामता सिंह,चंचल कुमार, सुभाषचंद्र महतो सहित सैकड़ों कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
स्कूली स्तर पर कौशल शिक्षा जरूरी : डॉ. राज नेहरू
भाजापा कर रही है देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म : अरोड़ा
बी.के. ई.वी. गिरीश ने एकाग्रता और ध्यान बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों को दिए अहम टिप्स
कुवि के प्राणिशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने देहरादून के शोध संस्थानों में किया शैक्षणिक भ्रमण
प्रेरणा वृद्धाश्रम में नन्ही बालिका तन्वी पपोसा ने बुजुर्गों के साथ जन्मदिन मनाया