गोलियों की गूंज से दहला बिहटा, बालू माफिया व पुलिस में जमकर हुई फायरिंग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर जब्त नाव को लेकर भागने आए बालू माफिया और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि बालू के अवैध खनन मामले में पुलिस द्वारा दर्जनों नाव को जब्त किया गया था। नाव को चुराकर भागने वाले थे माफिया जब्त नाव बालू घाट के समीप पुलिस अभिरक्षा में था। रात्रि में दर्जनों हथियारबंद बालू माफिया वहां पहुंचे और नाव को चुरा कर ले जाने लगे।
इसकी सूचना पुलिस को मिली गई।जैसे ही पुलिस पहुंची बालू माफिया ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसकी सूचना वहां मौजूद जवानों ने वरीय अधिकारियों को दी। आदेश मिलने पर उन्होंने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को खदेड़ना शुरू किया। सभी नाव को छोड़कर भागने में सफल हो गए।
भागने में सफल रहे बालू माफिया बताया जाता है कि थाना क्षेत्र में बालू अवैध खनन के खिलाफ छापामारी के दौरान बिहटा पुलिस ने दो तीन पूर्व दर्जनों नाव एवं पोकलैन को जब्त किया था अमनाबाद पथलौटिया में जब्त नाव की निगरानी के लिये अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।घटना की सूचना पर प्रक्षिशु डीएसपी सह थानाध्यक्ष दीक्षा भवरे ने अतिरिक्त बल के साथ पहुंच कर घेराबंदी करते हुए बालू माफिया को पकड़ने के लिए अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर बालू माफिया भागने में सफल रहे।
माफियाओं को पकड़ने के लिए छापामारी घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दीक्षा भवरे ने बताया कि बालू माफिया द्वारा जब्त नाव को चुराने से रोकने के दौरान फायरिंग शुरू कर दी गई।पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। बालू घाट पर बीएमपी की दो कंपनी की अतिरिक्त तैनाती की गई है। अज्ञात बालू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
रिटायर्ड मैनेजर के घर लाखों की डकैती, डकैतों ने IPL का मैच देखा, 2 घंटे तक की लूटपाट
लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा-सुशील कुमार मोदी
पानापुर में भीषण अग्निकांड में तीन व्यक्ति झुलसे
जमुई: बिहार में गिद्धौर रियासत का 757 साल पुराना है इतिहास
जमुई: बिहार में गिद्धौर रियासत का 757 साल पुराना है इतिहास
अमनौर में रोहिणी आचार्या ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़