आदेश मेडिकल कॉलेज में वार्षिक समारोह एक्सॉन धूमधाम से संपन्न
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र (हरियाणा):
कुरुक्षेत्र : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में वार्षिक समारोह एक्सॉन धूमधाम से संपन्न हो गया। जिसमें मेडिकल स्टूडेंटस की ओर से शैक्षणिक शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने के साथ-साथ सांस्कृतिक, कला, साहित्य और खेलों में प्रतिभा के जौहर दिखाए गए। इस कार्यक्रम में अकादमिक प्रस्तुतियों, वाद-विवाद चर्चा, पोस्टर बनाने, गायन, नृत्य भी आकर्षण का केन्द्र रहे।
कार्यक्रम में आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल, आदेश कल्याण सोसायटी की महासचिव कमलदीप कौर गिल और प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा ने शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने मैडिकल स्टूडेंटस को चिकित्सा पद्धति की महिमा को बरकरार रखने, नैतिकता और करुणा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।
डा. एच.एस. गिल ने कहा कि मैडिकल स्टूडेंंटस के पास सबसे बड़ी अनमोल धरोहर समय है इसलिए वक्त के एक क्षण को व्यर्थ गवाए बिना अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढऩा है। प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा ने अपने प्रेरक सम्बधोन में कहा कि मैडिकल छात्रों में सीखने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता होना जरूरी है क्योंकि इसी जनून के साथ हम बेहतर सीख कर समाज में सशक्त सेवाएं दे सकते हैं।
आदेश कल्याण सोसायटी की महासचिव कमलदीप कौर गिल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह भविष्य के चिकित्सकों को सम्मानित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह आदेश ग्रुप के चेयरमेन के साथ-साथ पूरे स्टॉफ का को साधुवाद देती हैं जो चिकित्सकों की नयी नींव को तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर एम.डी. डा. गुणतास गिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
मन की खुशी को भूलना मतलब स्वयं को भूलना है : प्रो. ईवी गिरीश
तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार
दरभंगा में निगरानी टीम ने की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते बिजली विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार
सिधवलिया की खबरें : भीषण चोरी की वारदात का मामला सामने आया