छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोकसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत गुरुवार को बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया। बच्चों ने वोट इंडिया थीम पर सुन्दर रंगोली बनाकर सभी को मतदान का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। साथ ही मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश देते हुए कहा कि भारत के संविधान में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया गया है। वे निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र की नींव रख सके। मतदान प्रकिया को स्वंय भी समझें एवं अपने परिवार, मुहल्ले एवं जनसामान्य को भी जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। निर्वाचन आयोग का है आह्वान, करना है शत प्रतिशत मतदान … तथा लोकतंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं… आदि नारे लगाते हुए बच्चों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक रैली में भाग लिया।
सीवान जिले के उत्क्रमित विद्यालय महबूबछपरा से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर में रैली का समापन हुआ। शत -प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी गई। मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ठाकुर, मो इमामुद्दीन, अनीस फातिमा, उदय कुमार, शैलेंद्र कुमार मंटू, सुनीता कुमारी, रश्मि कुमारीक्ष, नूर सब्बा, तबस्सुम जहां, प्रियंका आदि मौजूद थे।
- यह भी पढ़े……….
- मैट्रिक बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित
- विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर ने शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया
- सीवान में रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत कर निर्मम हत्या