15 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी फेक किडनेप काव्या
परिवार से 30 लाख की नकदी वसूलने को दोस्तों संग मिलकर रचा था षड्यंत्र
रूस से MBBS की चाहत मे हुआ खेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
#राजस्थान के कोटा में अपहरण और 30 लाख की फिरौती के मामले में शातिर छात्रा काव्या दो राज्यों की पुलिस को 15 दिन तक छकाती रही। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली शातिर छात्रा काव्या धाकड़ और उसके दोस्त हर्षित यादव को इंदौर पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों देवगुराडिया के पास इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के पास से एक किराए के कमरे में रह रहे थे।सूचना मिलने के बाद रात को ही कोटा पुलिस इंदौर के लिए रवाना हो गई और वहां कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को लेकर दोपहर करीब ढाई बजे कोटा पहुंची। जहाँ लड़की ने रूस से MBBS की चाहत मे 30 लाख वसूलने को यह स्क्रिट तैयार करना बताया।
16 मार्च को दोस्तों के साथ पहुंची जयपुर ..
दोस्त हर्षित यादव और विजेंद्र प्रताप के साथ काव्या 16 मार्च को जयपुर गई। 17 मार्च को होटल में ठहरी और 18 मार्च को काव्या ने नई सिम खरीदी।इसके बाद दोस्तों से उसके पिता को उसका अपहरण होने तथा 30 लाख रुपए की मांग करने को कहा। इसके लिए उसने अपने हाथ पैर बांधे और चोट लगी फोटो भेजी।
यह भी पढ़े
वार्षिकोत्सव के साथ परीक्षा फल किया गया घोषित
क्या भाजपा के लिए पूर्वांचल में एक सीट पर सिमट जायेगा भूमिहार समाज का कोटा?
छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली
मैट्रिक बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित