सिसवन की खबरें : लापता युवक हुआ बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर पुलिस ने घर से लापता हुए युवक को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.रामगढ़ गांव के देव कुमार पांडे के पुत्र मिथलेश कुमार पांडे बीते गुरुवार की सुबह घर से लापता हो गया. देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी की सूचना थाने में दी थी. थाना प्रभारी श्रवण पाल ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी और आसपास के थानों को सूचना दे दी. बताया कि पुलिस ने युवक को एकमा रेलवे स्टेशन के आसपास से बरामद कर न्यायालय में पेश किया उसके बाद परिजनों को सौंप दिया.
रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना परिसर में शुक्रवार की शाम रामनवमी और ईद त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक सिओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी श्रवण पाल ने कहा कि इन दोनों त्यौहारो को आपलोग भाईचारगी और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। इसमें आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है और आपसे अपेक्षा है कि आप सब का सहयोग पूरी तरह से रहेगा।उन्होंने कहा कि शराब पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा और डीजे का साउंड डेसीबल नियंत्रित रखना होगा।डीजे संचालकों से कहा कि ऐसा कोई गीत नहीं बजाएंगे जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े अन्यथा डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी।उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी आपस में मिलजुल कर भाईचारगी के साथ पर्व मनाने कि बात कही।सिओ पंकज कुमार ने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। सभी वक्ताओं ने इन त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।मौके पर शमीम अहमद, सरपंच नवीन सिंह, बंटी गुप्ता, गोपाल पांडेय, राजन पटेल, राजेश प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने पंचायत समिति सभागार में मतदाता जागरूकता को लेकर बैठ किया । उन्हों ने बताया कि वर्तमान में राजपुर, संठी और नरहन गांव में डोर टू डोर 25 मई को मतदान निर्भिक होकर दान करने के समझाया ।
अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ सभी मस्जिदों में पढ़ी गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रमजान का पवित्र महीने में आखिरी जुमे यानी अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ सभी मस्जिदों में पढ़ी गई। यह नमाज हसनपुरा नगर पंचायत से लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों यथा सेमरी, रजनपुरा, शेखपुरा, गायघाट, उसरी खुर्द, उसरी बुजुर्ग, अरंडा, हसनपुरा, लहेजी, तेलकथू, मन्द्रपाली, फलपुरा, पियाउर आदि गांवों में स्थित मस्जिदों में पढ़ी गई। इस आखिरी जुमे की नमाज की तैयारी में हर बच्चा, नौजवान व बूढ़ा देखा गया। जहां जुमे की अजान होते ही हर कोई मस्जिद का रुख किया। जहां रमजान के पाक महीने के आखिरी जुमे की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद पहुंचे थे। हालांकि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मस्जिद परिसर में नमाज के लिए खास व्यवस्था भी की गई थी।
रामनवमी तथा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में रामनवमी तथा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ,थाना अध्यक्ष सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं बैठक के दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया।
यह भी पढ़े
रिटायर जवान व पूर्व प्रमुख पर फायरिंग, कट्टा लहराते भागे अपराधी
उद्योग के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, शातिर बदमाश धराया
पूर्णिया में अपराध की साजिश रचते 4 गिरफ्तार