बिहार में अपराधियों ने की दिनदहाड़े गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या, पूरी वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में कानून का राज खत्म होता दिखाई दे रहा है। राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने दिनदहाड़े तांडव करना शुरू कर दिया है। आज 4 अप्रैल को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने साइलेंसर युक्त पिस्टल से गैस सप्लाई करने वाले वेंडर को सिर में गोली मार दी। गोली सिर में लगने से वेंडर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, जब इसकी जानकारी लोगों को लगी तो हड़कप-सा मच गया।
दिनदहाड़े की गई हत्या
कंकड़बाग थाना क्षेत्र एलआईसी पार्क के पास की दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने इंडियन गैस के वेंडर रंजीत राम की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल में शुरू कर दी है। हालांकि घटना क्यों हुई इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं, वेंडर को गोली मारने की घटना से आम लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपना आक्रोश प्रकट किया। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बिहार में अपराधी किस तरह बेखौफ है, इसका नजारा आप नीचे दिए गए वीडियो को देख कर खुद ही लगा सकते हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
पटना के सदर सहायक पुलिस अधीक्षक स्वीटी शेरावत ने कहा कि सुबह 10 बजे के करीब बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा गैस वेंडर रंजीत राम की हत्या की गई है। मृतक रंजीत राम मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है जिनकी उम्र 40 साल है ۔पटना में रहकर रंजीत राम गैस वेंडर का काम करता था। इनके परिजनों से बातचीत की जा रही है । हत्या की क्या वजह है यह तो जांच में पता चलेगा। अभी एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें बाइक सवार दो अपराधी घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं। अपराधियों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़े
15 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी फेक किडनेप काव्या
वार्षिकोत्सव के साथ परीक्षा फल किया गया घोषित
क्या भाजपा के लिए पूर्वांचल में एक सीट पर सिमट जायेगा भूमिहार समाज का कोटा?
छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली
मैट्रिक बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित