जोर-शोर से चल रही महायज्ञ की तैयारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज के पूर्वी हरिहांस पंचायत के हसनपुरवा टोला रामपुर में श्री प्रतिष्ठात्मक मारुति नंदन महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। तैयारी में गांव की युवा दिन-रात लगे हैं। महिलाएं भी सहभागिता निभा रही है। नवनिर्मित हनुमान मंदिर को रंग रोगन के साथ विशेष रूप से सजाया जा रहा है।
यज्ञाचार्य जितेश कुमार पाण्डेय व यज्ञाध्यक्ष श्री श्री 1000 रामनारायण दास जी महाराज भरौली ने बताया की 9 अप्रैल को जल-यात्रा व कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू हो जाएगा। जल बडरम शिव मंदिर पोखरा से भरा जाएगा। 10 को वेदी स्तम्भ आवाहन पूजन, 11 को पूजन स्वाहाकार, 12 को जलाधिवास, 13 को अन्नाधिवस, 14 को नगर भ्रमण, 15 को पूजन प्रतिष्ठा, ह्ववन, महा-भंडारा के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
इस दौरान दिन में रामलीला, शाम में बाल विदुषी राधे प्रिया जी द्वारा कथावाचन, नवरात्रि में रासलीला का आयोजन किया गया है। मेला में सभी प्रकार की दुकानदार व बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला की व्यवस्था रहेगा। यज्ञ की तैयारी में जुटे पुर्व सरपंच शम्भू नाथ सिंह, चुनचुन सिंह, रंजीत सिंह, सुरेश सिंह, हरेंद्र सिंह, कपिल राम, महाराजा दुबे, सत्येन्द्र सिंह, हरे कृष्ण शर्मा, श्री श्री 1008 रामगोविन्द दास जी उर्फ त्यागी बाबा, कामेश्वर सिंह, अमित कुमार सिंह, नरेश राम, नारद पंडित सहीत ग्रामीण दिन-रात लगे हुए हैं।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : लापता युवक हुआ बरामद
चमकी बुखार पर प्रभावी रूप से रोग नियंत्रण को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी सहित एचएम और बीएचएम को किया गया
रिटायर जवान व पूर्व प्रमुख पर फायरिंग, कट्टा लहराते भागे अपराधी
उद्योग के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, शातिर बदमाश धराया