बाराबंकी की खबरें :  188 केन्द्रों पर आयोजित हुआ सास बहू ननद सम्मेलन 

 बाराबंकी की खबरें :  188 केन्द्रों पर आयोजित हुआ सास बहू ननद सम्मेलन
जनपद के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में आयोजित हो रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकीः जिला प्रशासन आगामी चुनाव में जनपद का वोटिंग परसेनटेज बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येन्द्र कुमार की परिकल्पना पर आधारित सास बहू सम्मेलन की कड़ी में आज जनपद के 188 केन्द्रों पर सास बहू ननद सम्मेलन कराया गया, जिसमें 4438 प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मतदान के मूल्य से अवगत कराया गया और उन्हें आगामी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सीडीपीओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उपस्थित परिवार के सभी सदस्यों को मतदान की शपथ दिलायी गयी।
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आज आदर्श पीजी कालेज आॅफ एजूकेशन सलारपुर देवा में स्वच्छ नैतिक एवं शत प्रतिशत मतदान विषय पर जन समुदाय की उपस्थिति में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें सभी को आने वाली लोकसभा चुनाव 2024 में निर्भीक होकर मतदान करने के लिए संवाद किया गया साथ ही युवा मतदाताओं को इस लोकतंत्र के महापर्व में अनिवार्य रूप से सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
आज विकास खण्ड निन्दूरा के समस्त विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कि अंतर्गत मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित सभी माताओं से अनुरोध किया गया कि वे आगामी लोक सभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और अपने परिवार के सदस्यों को मतदान के प्रति जागरूक करें। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों और माताओं ने मतदान की शपथ भी ली।
बाराबंकी में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
 जिलाधिकारी बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा गाँधी सभागार जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बाराबंकी में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया तथा मतदाता शपथ दिलाई गई-
आज दिनांक 04.04.2024 को आगामी त्योहारो के दृष्टिगत सभी धर्मों के धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों/सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान जनपद के अधिकारीगण द्वारा आगामी त्योहार(ईद/नवरात्रि) व डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती को सामाजिक एवं धार्मिक एकता के साथ शान्तिपूर्वक मनाने अपील की गई। साथ ही आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत लोकतन्त्र में पूर्ण आस्था के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सीडीओ श्री अ0सुदन, एडीएम अरूण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री सी0एन0 सिन्हा,  उपजिलाधिकारी नवाबगंज श्री विजय कुमार त्रिवेदी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सिसवन की खबरें : लापता  युवक हुआ बरामद

चमकी बुखार पर प्रभावी रूप से रोग नियंत्रण को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी सहित एचएम और बीएचएम को किया गया

प्रशिक्षित:

रिटायर जवान व पूर्व प्रमुख पर फायरिंग, कट्टा लहराते भागे अपराधी

उद्योग के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, शातिर बदमाश धराया

Leave a Reply

error: Content is protected !!