पेंशनर समाज की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी,भेल्दी, सारण (बिहार):
शिक्षक अपने स्वाभिमान व अभिमान को बेंच चुके हैं।सभी पेशनर डटना व लड़ना सीखिए।शिक्षक सबसे पहले अपने मनोवृत्ति को बदलें।
उक्त बातें बिहार पेंशनर समाज सारण के सभापति ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा ने अमनौर प्रखण्ड के मदारपुर में पेंशनर समाज भेल्दी अमनौर शाखा द्वारा आहुत बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बैंकर्स,पदाधिकारियों व बाबुओं से होती है।
बैठक को मुख्य रूप से पेंशनर समाज भेल्दी अमनौर के अध्यक्ष सोहन पंडित,सचिव गणेश ठाकुर,हरिशंकर प्रसाद,धर्मनाथ सिंह,अम्बिका राय,रामप्रवेश पंडित,अजय
कुमार,बबन सिंह,रामविनोद शर्मा,रामजन्म सिंह,शशिभूषण सिंह,रामसिगाशन राय आदि ने संबोधित किया।अध्यक्षता ब्रजेन्द्र सिन्हा व मंच संचालन अम्बिका राय ने किया।
यह भी पढ़े
झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
चुनौतियों को अवसर में बदलें युवा-उपराष्ट्रपति
गर्मी में अमृत के समान है घड़े का पानी
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे दस प्रश्न!
मैं 2047 के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं-पीएम मोदी