पूर्णाहुति के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड के शिवब्रह्म स्थान भैंसाखाल में चल रहे नौ दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ रविवार को संपन्न हो गया । महायज्ञ के अंतिम दिन समीपस्थ ग्राम भलूआ, मुकुंदपुर, नंदपाली, जीरादेई, जामापुर, बढ़ेया, गंगौली, बलईपुर, चकरा, मझवलिया से हजारों की संख्या में महिला व पुरुष भक्तो ने यज्ञ में शामिल होकर पूजा – अर्चना व प्रदक्षिणा की ।
अनेक श्रद्धालुओं ने प्रातःकाल यज्ञ मंडप में हवन कर आरती की। रविवार को पूरे दिन मंडप परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। l धूप की तीक्ष्णता के बावजूद लोगों ने आराध्य के प्रति अपने समर्पण भाव को अभिव्यक्त किया। 9 दिनों तक ब्रह्मस्थान के तत्वाधान में आस्था एवं भक्ति की अविरल गंगा बहती रही। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाते रहे। प्रात:काल यज्ञ मंडप में हवन किया गया। 30 मार्च से प्रारंभ इस महायज्ञ को रविवार को यज्ञाचार्य श्रीलक्ष्मी निधि मिश्र के नेतृत्व में विद्वान ब्राह्मणों व महापंडितों के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण से विराम दिया गया। महायज्ञ में श्रोताओं ने प्रतिदिन दोपहर में रामलीला व रात में रासलीला का भरपूर आनंद लिया ।
संध्या समय कथावाचिका मधुश्री उपाध्याय, पूजा उपाध्याय व कथावाचिका निधि उपाध्याय ने भागवत कथा की अप्रतिम प्रस्तुति कर श्रोताओं को अपनी अमृतवाणी से ओतप्रोत कर दिया । इस दौरान मुख्य सपत्नीक यजमान संजय उपाध्याय, प्रवीण मिश्र, अमित सिंह, समिति के सदस्यों में अनिल सिंह, अवधेश सिंह, हरिनारायण चौबे, विपिन उपाध्याय, उपेन्द्र उपाध्याय, सच्चिदानंद उपाध्याय, देवेन्द्र उपाध्याय, बृजकिशोर मिश्र, सर्वेश्वर मिश्र, रवि तिवारी, विनय सिंह, संजीव सिंह, संजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, हरेराम उपाध्याय, मिंटू चौबे, राम मनोहर सिंह, कमलेश्वर सिंह, फूलदेव सिंह, ओंकारनाथ मिश्रा, सरपंच श्यामसुंदर ठाकुर, जयकिशोर ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर, राकेश सिंह, नागेंद्र उपाध्याय, नारायण पटेल, हरिनंदन सिंह, राम मनोहर सिंह, चक्रवर्ती सुदामा यादव चकरा, वकील मास्टर, सुदर्शन कर, विद्यालाल आदि का योगदान सराहनीय रहा ।
यह भी पढ़े
हिंदू नववर्ष का क्या है महत्व ?
झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
चुनौतियों को अवसर में बदलें युवा-उपराष्ट्रपति
गर्मी में अमृत के समान है घड़े का पानी
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे दस प्रश्न!
मैं 2047 के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं-पीएम मोदी