रघुनाथपुर और कशिला के बाद अब निखतीकलां में दरवाजे पर खड़ी Bolero की हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के निखतीकलां गांव से रविवार की रात में गांव निवासी धनज्जय सिंह के दरवाजे पर खड़ी Bolero गाड़ी चोरी की मामला सोमवार को सुबह में प्रकाश में आया.पीड़ित व्यक्ति द्वारा स्थानीय थाने मे Bolero चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई । घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति धनज्जय सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति रविवार की रात में भी अपनी गाड़ी को दरवाजे पर लगाकर सो गया।
रात को करीब 1 बजे के करीब में नींद खुला तो देखा कि दरवाजे पर गाड़ी नही है।रात में ही चारो तरफ काफी खोज बीन किया लेकिन कही पता नही चल सका।जिसके बाद स्थानीय थाना में एक शिकायत दर्ज कराई गई। Bolero गाड़ी का नम्बर BR29L/7028 गाड़ी है। जो अर्जुन कुमार सिंह ,ग्राम – निखतीकलां के नाम से है।
इस मामले के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
बताते चले की जिले के दो नजदीकी थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों दयाछपरा,सुल्तानपुर,रघुनाथपुर,निखतीकलां और कशिला से करीब एक माह में पांच बेलोरो गाड़ी की चोरी होने से वाहन मालिक भय एवं दहशत में जी रहे है।
यह भी पढ़े
सन्यासी उच्च विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
महाराष्ट्र में अमनौर के एक युवक की हुई मौत, शव पहुँचते ही परिजनों में छाया मातम
क्या इजरायल और ईरान युद्ध की तैयारी कर रहे है?
टीएमसी के सांसदों ने ED, CBI को लेकर चुनाव आयोग के बाहर दिया धरना
चिपको आंदोलन ने देश को एक राह दिखाई थी