मशरक की खबरें : राजापट्टी स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मृत युवक की हुई पहचान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पूर्वोत्तर रेलवे के थावे मशरक छपरा रेलखंड पर रविवार की सुबह छपरा कचहरी से थावे जाने वाली सवारी गाड़ी 05122 से राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर चपेट में आने से मृतक युवक की पहचान हो गई। मृतक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सीरिसा धानुक टोली के स्व वासुदेव महतो का 25 पुत्र सनी कुमार हैं। मामले में थावे जीआरपी प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि उक्त युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि मृतक के पाकेट में रखें कागजात में लिखें मोबाइल नंबर से सम्पर्क करने पर उसका पता चला।
सीएचसी मशरक में टीबी मरीजों की खोज के लिए जांच कैम्प आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के परिसर में टीबी बीमारी से ग्रसित मरीजों की तत्काल पहचान करने के लिए जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के विशेष जांच कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में प्रभारी डॉ संजय कुमार, डॉ एस के विधार्थी , स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन, सुनील कुमार, मनोरंजन मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहें। कैम्प में अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के उपयोग से तत्काल टीबी ग्रसित होने की जांच की गयी वहीं साथ साथ अन्य बीमारी से ग्रस्ति होने की जांच करते हुए उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई। मौके पर जिला से आए जांच टीम ने अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से फेफड़ों की जांच पड़ताल की। मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे स्क्रीनिंग से फेफड़ों में टीबी से संबंधित बीमारी की आसानी से पहचान की जा सकेगी। कैंप में एक्स-रे स्क्रीनिंग के जरिए प्रभावी टीबी लक्षण के बगैर ही शुरुआत में टीबी रोग का पता चल सकेगा, जिससे मरीज का सही इलाज किया जा सकेगा।इससे ज्यादा से ज्यादा टीबी रोगियों की खोज कर समय पर उनका ट्रीटमेंट होने से टीबी संक्रमण को रोका जा सकेगा, जिससे टीबी मुक्त भारत अभियान के संकल्प को साकार करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़े
सन्यासी उच्च विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
महाराष्ट्र में अमनौर के एक युवक की हुई मौत, शव पहुँचते ही परिजनों में छाया मातम
क्या इजरायल और ईरान युद्ध की तैयारी कर रहे है?
टीएमसी के सांसदों ने ED, CBI को लेकर चुनाव आयोग के बाहर दिया धरना
चिपको आंदोलन ने देश को एक राह दिखाई थी