सरकारी बिद्यालय में दीक्षान्त समारोह आयोजित कर वार्षिक परीक्षा का परिणाम की गई घोषित
कई बिद्यालय बिना कार्यक्रम किये कागजी खानापूर्ति की गई है
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन गांव प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मण टोला में प्रधानाध्यापिका रानी कुमारी अमनौर अगुआन में परशुराम प्रसाद अमनोर डीह प्राथमिक विद्यालय में मनोज कुमार अमनौर मध्य विद्यालय बालक में प्रधानाध्यापक अमरनाथ तिवारी समेत विभिन्न सरकारी बिद्यालयो में दीक्षांत समारोह सह अभिभावक गोष्ठी आयोजित किया गया। समेत दर्जनों बिद्यालय में कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाई गई।इस दौरान प्राथमिक से माध्यमिक बिद्यालय के छात्र छात्राओं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम उनके परिजनों के समक्ष घोषित किया गया।जिससे छात्र उनके अभिभावकों में काफी खुशी देखी गई।गोष्ठी में पोषक क्षेत्र के शिक्षाविदों ने सरकारी बिद्यालय के बदलते परिवेश की चर्चा किया।समाजसेवी व शिक्षको के हाथों टॉप टेन में आने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल देकर पुरस्कृत की गई।
इधर प्रखण्ड के 80 प्रतिशत बिद्यालयो में दीक्षान्त समारोह कागजी खानापूर्ति की मार चढ़ गई।
बिद्यालय में नही टेंट दिखी नही कोई कार्यक्रम सूत्रों द्वारा पता चला कि हेडमास्टर बच्चों के बीच केवल बिना मार्क्स भरे प्रगति पत्र बच्चों के हाथों थमा कर फोटो शूट कराया गया है।मालूम हो कि शिक्षा विभाग द्वारा । कार्यक्रम को कई स्कूलों द्वारा नही आयोजि की गई ग्रामीणों शिक्षा विभाग से स्कूलों को चिन्हित कर जाँच कर स्कूल प्रसाशन के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़े
बिहार में शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर मिलेगा अवकाश-नीतीश कुमार
रघुनाथपुर और कशिला के बाद अब निखतीकलां में दरवाजे पर खड़ी Bolero की हुई चोरी
माँझीकी खबरें :शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन