Raghunathpur: गुरुकुल द रियल प्ले स्कूल संठी में वार्षिक परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित
वर्ग 7 की खुशबू 96% अंको के साथ बनी विद्यालय टॉपर
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत संठी गांव में स्थित गुरुकुल द रियल प्ले स्कूल में वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें वर्ग प्ले में कन्हैया कुमार, नर्सरी में शौर्य कुमार सिंह, एलकेजी में अदिति मिश्रा, यूकेजी में श्रेया कुमारी, वर्ग एक में शिवम कुमार राम, वर्ग दो में अदिति कुमारी, वर्ग तीन में आंशिक कुमारी, वर्ग चार में सुलभ कुमार चौरसिया, वर्ग पांच में रिया सिंह, वर्ग छः में शिवेश कुमार सिंह तथा वर्ग सात में खुशबू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वर्ग सात की छात्रा खुशबू सिंह ने 800 में से कुल 771अंको के साथ पुरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक चंद्रभान सिंह एवं प्रधानाचार्य रंजीत सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मौके पर शिक्षक राजनारायण प्रसाद, रंभा कुमारी, शोभा यादव, तनु सिंह सहित अन्य अभिभावक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार में शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर मिलेगा अवकाश-नीतीश कुमार
रघुनाथपुर और कशिला के बाद अब निखतीकलां में दरवाजे पर खड़ी Bolero की हुई चोरी
माँझीकी खबरें :शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन