3 लाख का इनामी नागमणि महतो दिल्ली से गिरफ्तार, हत्या-रंगदारी समेत 20 आपराधिक केस दर्ज

3 लाख का इनामी नागमणि महतो दिल्ली से गिरफ्तार, हत्या-रंगदारी समेत 20 आपराधिक केस दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय जिले का कुख्यात बदमाश नागमणि महतो बिहार पुलिस की गिरफ्त में है. 3 लाख रुपये के इस इनामी बदमाश को बिहार पुलिस ने एसटीएफ की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी नागमणि महतो के खिलाफ 26 मामले अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेगूसराय में एक संगठित आपराधिक गैंग चलाता था.

बदमाश नागमणि महतो ने चिमनी भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगी थी और फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. ये हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. पुलिस ने 3 लाख के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया कुख्यात बदमाश को बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. एसपी मनीष ने बताया कि नागमणि महतो कुख्यात अपराधी हैं और यह अपने गिरोह का सरगना है इसके गिरोह के काफी सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

इनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था. अब इसकी गिरफ्तारी से इसका पूरा गैंग खत्म हो गया है.कुख्यात बदमाश के खिलाफ हत्या समेत कई मामले दर्ज एसपी मनीष ने बताया कि नागमणि महतो दिल्ली में भी ठिकाना बदल- बदल कर रहा था. लेकिन बेगूसराय पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि नागमणि महतो लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती देता था और इलाके में दहशत भी बनाए रखता था.

 

मनेर में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पैसे के लेनदेन में हत्या की आशंका

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि सुबह-सुबह सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला. युवक को गोली लगी थी. लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी ने तुरंत उसे गोली मारी थी और वहां से फरार हो गया था. यह घटना मनेर थाना स्थित सराय सत्तर गांव की है.मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक युवक की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के सराय सत्तर गांव निवासी पिंटू साव के पुत्र 19 वर्षीय आनंद कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है.सड़क किनारे पड़ा था युवक का शव बताया जाता है कि अहले सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक को सड़क किनारे मृत देखा. उसकी गोली मार कर हत्या की गई थी. लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. उसके बाज जांच में जुट गई है. इस दौरान पुलिस को घटना स्थल से एक पिस्टल और मोबाइल फोन को मिला है.पैसे के लेनदेन में हत्या की आशंका इधर, घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि मनेर थानाक्षेत्र के सराय सत्तर गांव में आनंद नामक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है. डीएसपी ने बताया कि परिजनों के मुताबिक पैसे के लेनदेन का मामला भी सामने आ रहा है. इसकी भी जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े

बिहार में शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर मिलेगा अवकाश-नीतीश कुमार

रघुनाथपुर और कशिला के बाद अब निखतीकलां में दरवाजे पर खड़ी Bolero की हुई चोरी

चमकी बुखार और जापानी इंसेफेलाइटिस को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक:

माँझीकी खबरें :शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!