सिधवलिया की खबरें : विभिन्न विद्यालयों मे दीक्षांंत समारोह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया बाजार मिल गेट सहित विभिन्न विद्यालयों मे दीक्षांंत समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा में उतीर्ण छात्र,छात्राओ को अतिथि भारत सुगर मिल्स के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने प्रगति पत्र और मेडल देकर समान्नित किया lअतिथि आशीष खन्ना ने कहा कि दोगुनी मेहनत से पढ़े और अच्छे पदों पर जाकर विद्यालय, समाज,परिवार का नाम रोशन करे l
मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार,शिक्षक रितेश कुमार सिंह,सुमन कुमार,राजकिशोर सिंह,जितेंद्र कुमार,शिक्षिका बंदना अग्रवाल,श्वेता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे l वहीं,प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय झझवा और उ.म.वि. विद्यालय बिशुनपुरा कन्या मे भी दीक्षा समारोह आयोजित किये गए l दीक्षा समारोह मे प्रशस्ति पत्र एवं मेडल का वितरण कर बच्चों को सम्मानित किया गया l बिशुनपुरा कन्या मे कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए l मौक़े पर,ध्रुव बैठा,विकास कुमार,अर्चना कुमारी, नीरज पाण्डेय,राजेश गुप्ता,रंजना,दुर्गेश त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां हो गई तेज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
13 पंचायत वाले सिधवलिया प्रखंड में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई है। लोकसभा चुनाव में सिधवलिया प्रखंड के 112037 मतदाताओं के लिए 110 मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां पर 56493 पुरुष और 55544 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि मतदान केदो पर मतदाताओं के लिए ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी गई है।दिव्यांगों के लिए रैंप ,मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए छाया,उपष्कर , पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए एक-एक बूथ का निरीक्षण कर समीक्षा की जा रही है ।जिससे कि मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले मतदाताओं को मताधिकार में परेशानी ना हो ।
वही 110 मतदान केंद्र में 75 क्रिटिकल मतदान केंद्र 15 भनरेबुल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं ।जहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केदो को सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती की गई है ।जो सेक्टर पदाधिकारी बूथों पर उपलब्ध साधन सुबिधा की अधतन जानकारी हर दिन बूथों पर जाकर ले रहे है।
यह भी पढ़े
3 लाख का इनामी नागमणि महतो दिल्ली से गिरफ्तार, हत्या-रंगदारी समेत 20 आपराधिक केस दर्ज
बिहार में शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर मिलेगा अवकाश-नीतीश कुमार
रघुनाथपुर और कशिला के बाद अब निखतीकलां में दरवाजे पर खड़ी Bolero की हुई चोरी
माँझीकी खबरें :शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन