मशरक की खबरें : चैती छठ को लेकर घाटो की सफाई अभियान चलाया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
चैती छठ को लेकर मशरक नगर पंचायत प्रशासन ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की सफाई अभियान शुरू की। मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह ने सतीवार तीर छठ घाट पर घाटों की सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के विभिन्न छठ घाटों की सफाई के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है।
नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों ने बताया कि नगर पंचायत की टीम घाटों की व्यापक सफाई के लिए सभी तैयारियां पूरी करने में जुट गई है। हर घाट की सफाई के साथ चूना का छिड़काव किया जाएगा। नगर पंचायत के कई प्रमुख घाट व तालाब हैं, जहां छठ के दौरान अर्ध्य देने वालों की काफी भीड़ रहती है। उनको चिह्नित कर उनकी सफाई के लिए पहल शुरू कर दिया गया है। ताकि छठव्रतियों को अर्ध्य देने में समस्या न हो।
दहेज में नगदी की मांग पर विवाहिता को घर से निकाला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गाँव निवासी राजेश मांझी की पत्नी सुनीता देवी ने थाना पुलिस को दिए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। विवाहित ने बताया कि उसके पति, सास, ससुर , ननद और देवर दहेज मे दो लाख रुपया एवं सोने के जेवरात आदि अन्य सामान की मांग करते हैं और मुझे प्रतिदिन मारपीट करते है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित विवाहित का नैहर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सफीयाबाद सिसई हैं और शादी 30 नवम्बर 20 को हिन्दू रीति रिवाज से मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गाँव के श्री मांझी के पुत्र राजेश मांझी से हुई हैं। शादी के बाद ही विवाहित को प्रताड़ित किया जाता रहा है।
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत सीएचसी में कैंप आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सीएचसी मशरक में महिला चिकित्सक डॉ कविता सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत कैंप आयोजित किया गया। इस मौके पर डा. कविता सिंह की ओर से लगभग 70 स्त्रियों का चेकअप किया गया। डॉ कविता सिंह ने बताया कि गर्भवती औरतों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। उन्हें गर्भावस्था दौरान कम से कम चार बार डाक्टर से चेकअप करवाना चाहिए। वहीं समय-समय पर टीकाकरण भी करवाना चाहिए ताकि जच्चा बच्चा स्वस्थ हो सके। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती औरतों का मुफ्त इलाज होता है तथा उनके सारे टेस्ट भी फ्री में किए जाते हैं व दवाइयां भी अस्पताल से दी जाती है। गर्भवती औरतों को चाहिए कि वे अपने खान-पान का भी ध्यान रखें। इस मौके पर चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने कहा कि नव जन्मे बच्चे की विशेष देखभाल की जरूरत होती है। वहीं चमकी बुखार को लेकर सभी को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि जहां तक संभव हो मां को अपने बच्चे को दूध पिलाना चाहिए क्योंकि मां के दूध में पौष्टिक तत्व होते हैं। अपने बच्चे को सरकारी अस्पताल में समय-समय पर टीकाकरण भी करवाना चाहिए ताकि बच्चा विभिन्न बीमारियों से बचा रह सके।
मशरक के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में हो रही है चैती नवरात्र की पूजा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
चैती नवरात्र व रामनवमी पूजा को लेकर मशरक के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना से वातावरण भक्तिमय हो गया है। मशरक बाजार स्थित सिदधात्री मंदिर के प्रांगण में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना कर मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। मंदिर परिसर में पूजा के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी। मंदिर में सुबह में पूजा अर्चना को लेकर एवं शाम में दीप जलाने के लिए भक्त आ रहे हैं।
वहीं रामनवमी को लेकर भी महावीर मंदिरों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है पर इस रामनवमी महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में सिर्फ पूजा-अर्चना आयोजित की जाएंगी। वहीं शोभायात्रा नहीं निकाली जाएंगी। सिदधात्री मंदिर में पूजा करा रहे पुजारी उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि मंदिर में चैती नवरात्र हर साल मनाया जाता है।यह मंदिर अलौकिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध है। यहां प्रत्येक वर्ष चैती नवरात्र के पावन अवसर पर पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा भाव से माता दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है।
मशरक में रमजान पर दावत-ए-इफ्तार का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के बली विशुनपुरा गांव में पूर्व मुखिया महेश सिंह के आवासीय परिसर में रमजान में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। जजौली पूर्व मुखिया महेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर देश और दुनिया में अमन की दुआ मांगी। मौके पर रोजेदारों ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम हिदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल होते हैं।
सभी धर्म के लोग एक साथ मिल बैठकर भाईचारे का पैगाम देते हैं। मौके पर दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,उप मुखिया पंकज कुमार सिंह, शिक्षक नेता अरविंद चौहान समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने कहा ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत ही नेक काम है। सामूहिक इफ्तार से आपसी प्रेम बढ़ता है। गरीब व अमीर बिना भेदभाव एक-दूसरे के साथ रोजा खोलते हैं। इस माह में की गई नेकियों का सवाब अल्लाह जरूर देता है।
यह भी पढ़े
ब्रह्म विद्या योग संस्थान द्वारा नव वर्ष पर निकाला गया स्वर्वेद भव्य शोभायात्रा
सिधवलिया की खबरें : तीसरे दिन भी सरकारी स्कूलों में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
वाहन जांच के दौरान 22.66 लाख नगद और डेढ़ किलो चांदी के जेवर बरामद, एक हिरासत में
मनोज संकल्प को लायंस जिला 322 E का कैबिनेट कोषाध्यक्ष बनाया गया
बिजली बिल से बना ली फर्जी जीएसटी आइडी, फर्जी किरायानामा बना लगायी करोड़ों की चपत
पटना में वकील के घर बदमाशों ने फेंका बम, धुआं-धुंआ हुआ इलाका