श्रीराममय हुआ रघुनाथपुर : कलश यात्रा के साथ ही शुभारंभ हो गया रामनवमी का मेला
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
lसीवान जिले के रघुनाथपुर के शहीद मैदान में शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान,श्रीराम दूत सेवा समिति के द्वारा आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
हाथी घोड़े बैंड बाजे,ढोल नगाड़े से सुसज्जित इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु हाथों में कलश लेकर शहीद मैदान से नरहन/नवादा सरयू नदी के तट पर पहुंचे जहां आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन के बाद जल भरकर पुनः शहीद मैदान में बने पूजा पंडाल लाया गया।
आयोजन समिति के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शहीद मैदान के बीचो बीच प्रभु श्री राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस दौरान शहीद मैदान में कई प्रकार के मनोरंजन के उपकरण जैसे ब्रेक डांस, टावर झूला, मिकी माउस आदि लगाए गए है.
मैदान में मीना बाजार भी लगा है. आयोजन समिति ने बताया की इस कार्यक्रम में सभी बाजार वासियों और ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
यह भी पढ़े
हम राम के पुजारी हैं, वो राम के व्यापारी हैं- जयराम रमेश
अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा’- पीएम मोदी
सिसवन की खबरें : श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा आयोजन को लेकर भव्य कलश निकाली गयी