Raghunathpur: उत्क्रमित मध्य विद्यालय दयाछपरा में दिक्षांत सामारोह सह मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दयाछपरा के प्रांगण में सोमवार को मेघा सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।
जिसमें वर्ष 2023-24 की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वर्ग एक से आठ तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, कापी कलम के साथ रिपोट कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
उपेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में अभिभावकों से कहा कि सरकार के द्वारा बच्चों को सभी सुविधाएं स्कूल ड्रेस, कॉपी, किताब, कलम, बैग, मध्यान्ह भोजन आदि मुहैया कराई जा रही है। आप अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें जिससे बच्चों का भविष्य सुनहरा बन सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि 25 मई को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान जरूर करें।
यह भी पढ़े
हम राम के पुजारी हैं, वो राम के व्यापारी हैं- जयराम रमेश
अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा’- पीएम मोदी
सिसवन की खबरें : श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा आयोजन को लेकर भव्य कलश निकाली गयी