श्री प्रतिष्ठात्मक मारूति नंदन महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हसनपुरवा टोला रामपुर में श्री प्रतिष्ठात्मक मारूति नंदन महायज्ञ को लेकर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे, हाथी, घोड़ा के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में लगभग 1500 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर गोपालपुर, खोदाईबाड़ी होते हुए बड़रम शिव मंदिर पोखरा में जल भरा और नवलपुर, भेली साह के टोला होते हुए हसनपुरवा टोला रामपुर यज्ञ स्थल पर यात्रा समाप्त की।
प्रशासन के साथ-साथ मुस्लिम भाइयों ने भी शोभा यात्रा में बढ़कर भाग लिया। रथ पर यज्ञाचार्य , कथावाचिका झांकी के साथ साथ चल रहे थे। जय श्री राम- जय हनुमान के नारे के साथ हाथों में भगवा ध्वज लिए सैकड़ो युवा साथ-साथ चल रहे थे। इस दौरान शोभा यात्रा जहां-जहां से गुजरी, वहां स्थानीय लोगों द्वारा जल, शरबत और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
भाजपा नेता धनंजय सिंह, पुर्व सरपंच शम्भू नाथ सिंह, बसीरुद्दीन सिद्दिकी, जाकीर हुसैन, मनोज सिंह, कुमार अनुप यादव, गुड्डू सिंह, कपील राम , डॉ रंजीत पंडित, जितेश पाण्डेय, रंजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, गोविंदा, हरकिसुन, राधेश्याम सिंह, बलिन्द्र सिंह, यजमान के रूप में शम्भू नाथ सिंह, विजय शर्मा , चुनचुन सिंह, संजय सिंह, कामेश्वर सिंह, बिजेश्वर सिंह, राजेश सिंह, मिथलेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुरेश सिंह सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
यह चैत्र अब तक का सुंदरतम चैत्र है।
गुरुओं की शिक्षाएं हम सभी के जीवन का आधार : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
हम राम के पुजारी हैं, वो राम के व्यापारी हैं- जयराम रमेश
अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा’- पीएम मोदी
सिसवन की खबरें : श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा आयोजन को लेकर भव्य कलश निकाली गयी