पीएम के बाद गृह मंत्री शाह ने चीन को दी क्लीन चिट- कांग्रेस
चीन एक इंच जमीन भी कब्जा नहीं कर सकता-अमित शाह
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर घेरा, जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन भारत की ‘एक इंच’ जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर चीन को क्लीन चिट देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अगर सरकार में आएगी तो चीन का अतिक्रमण पुख्ता तरीके से रोकेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि हर बार जब भाजपा चीन को क्लीन चिट देती है, तो सत्तारूढ़ दल भारत के लिए चीन के अवैध अतिक्रमण से निपटना कठिन बना देता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भारतीय जमीन पर कब्जे और चीन द्वारा उत्पन्न खतरे को स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है और देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक स्पष्ट योजना बनाई है। दरअसल, गृह मंत्री शाह ने दावा करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में चीन एक इंच जमीन का अतिक्रमण नहीं कर सकता। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि लोग यह कभी नहीं भूलेंगे कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1962 के चीनी आक्रमण के दौरान असम और अरुणाचल प्रदेश को ‘बाय-बाय’ कहा था।
प्रधानमंत्री के झूठ का इस्तेमाल चीनियों ने पूरी दुनिया किया
शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा, “19 जून 2020 को चीन को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि एक भी चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में नहीं आया था। प्रधानमंत्री के झूठ का इस्तेमाल चीनियों ने पूरी दुनिया में भारतीय क्षेत्र पर उनके अतिक्रमण को नकारने के लिए किया था।” उन्होंने कहा कि अब एकमात्र व्यक्ति जो झूठ बोलने और तथ्यों को गलत साबित करने में प्रधानमंत्री को टक्कर दे सकता है वो गृह मंत्री अमित शाह हैं। शाह ने भी चीन को क्लीन चिट दे दी है। शाह ने दावा किया है कि मोदी सरकार में चीन भारत की एक इंच भी जमीन का अतिक्रमण नहीं कर सकता।
चीन ने 2,000 वर्ग किमी भारतीय जमीन पर कब्जा किया
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है। चीन ने लद्दाख में 65 गश्त प्वाइंट में से 26 पर कब्जा कर लिया है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के अंदर 50-60 किलोमीटर अंदर पूरे गांव बना लिए हैं।”
प्रधानमंत्री की ‘लाल आंख’ की सच्चाई
कांग्रेस नेता ने कहा कि सैटेलाइट इमेज से इस तथ्य की पुष्टि की गई है और इसे भाजपा सांसद तापिर गाओ ने भी लोकसभा में उठाया है। ये वे तथ्य हैं जिनसे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इनकार कर रहे हैं। रमेश ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की ‘लाल आंख’ की सच्चाई है और कायरतापूर्ण बयान है जो चीन को क्लीन चिट देकर हमारे सैनिकों और शहीदों का अपमान कर रहे हैं।
चीन एक इंच जमीन भी कब्जा नहीं कर सकता-अमित शाह
भाजपा सरकार द्वारा घुसपैठ रोकने के लिए किये गए प्रयासों की सफलता गिनाते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बांग्लादेश से असम सीमा पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। लखीमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने मोदी सरकार के दौरान पिछले 10 सालों में पूरे पूर्वोत्तर और खासकर असम में किये गए विकास, शांति समझौते और असमिया संस्कृति को सुरक्षित करने के लिए किये गए प्रयासों का ब्यौरा दिया।असम में कांग्रेस के साथ सीधे मुकाबले में अमित शाह ने 14 में से 12 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया।
जनता के सामने दो विकल्प है
2019 में भाजपा असम में नौ और 2014 में सात सीटें जीती थी। भारी भीड़ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जनता के सामने दो विकल्प है। एक है प्रधानमंत्री मोदी और दूसरी तरफ राहुल गांधी का इंडी गठबंधन। लेकिन यह याद रखना चाहिए कि कांग्रेस सरकार के काल में असम को घुसपैठ, उग्रवाद और अशांति का केंद्र बन गया था।
कांग्रेस आज असमिया संस्कृति की रक्षा की बात कर रही है और इससे सावधान रहने की जरूरत है। शाह ने कहा कि 1962 में चीन के आक्रमण के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के रेडियो संदेश असम को बाई-बाई बोल दिया था।
कांग्रेस भले ही इसे भूल गई होगी, लेकिन
कांग्रेस भले ही इसे भूल गई होगी, लेकिन असम की जनता कभी भी नहीं भूल सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने असम समझौते के तहत युवाओं के साथ किये गए वायदे को भी पूरा नहीं किया। वहीं भाजपा की सरकार ने बोडो समझौते के तहत किये सभी वायदे को दो सालों के भीतर पूरा करके दिया।
इन शांति समझौतों की वजह से असम विकास और खुशहाली के नए रास्ते की ओर अग्रसर है। अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाये जाने से राजस्थान की जनता का कोई मतलब नहीं होने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पूरा देश एक है और जनता एक-एक जमीन को अपना मानती है।
भारत का एक इंच जमीन भी कब्जा नहीं कर सकता चीन
1962 में असम को भाग्य भरोसे छोड़े जाने की तुलना में 2020 में गलवान में चीन को मुंहतोड़ जवाब दिये जाने से करते हुए उन्होंने मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा के इंतजाम इतना दुरुस्त है कि चीन आज भारत का एक इंच जमीन भी कब्जा नहीं कर सकता। असम में मोदी सरकार दौरान चलाई गई विकास योजनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश का भाग्य असम के भाग्य से जुड़ा है और देश का विकास तभी होगा, जब असम का विकास होगा।
इसके साथ ही शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम पर्सनल ला को स्थापित करने के वायदे का हवाला देते हुए कहा कि इसके विपरीत असम की हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार बाल विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया है और उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दौरान 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है।
- यह भी पढ़े………
- वर्ष 2024 का मार्च महीना सर्वाधिक गर्म रहा
- गुरुओं की शिक्षाएं हम सभी के जीवन का आधार : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
- यह चैत्र अब तक का सुंदरतम चैत्र है।