दीक्षांत समारोह शैक्षणिक विकास का स्वर्णिम प्रकाश स्तंभ : बीईओ बालेश्वर प्रसाद
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के विभिन्न प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में दीक्षांत समारोह सह वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को उमावि पुखरेड़ा, आदर्श मवि जीरादेई, उमवि सुरवल, उमवि रेपुरा, आरबीडी इंटर कॉलेज ठेपहां सहित सोमवार को अवशेष बचे सभी प्राथमिक विद्यालयों में भी आयोजित किया गया। इस आयोजन में वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 10 तक के सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र के साथ पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही उनके ज्योतिर्मय व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
लोकतंत्र की आत्मा है मतदान
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिकऊर में प्रधानाध्यापक मो बेलाल के मार्गदर्शन में मेधावी छात्रों को सम्मानित देख सभी अभिभावक काफी उत्साहित दिखे। इस समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक व नृत्य के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दीक्षांत समारोह की खुशी व आनंद बच्चों के साथ उनके अभिभावकों के चेहरे पर झलक रही थी। इसी प्रकार उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेपुरा के छात्र-छात्राओं द्वारा पेश की गई बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुती देख अभिभावक गदगद हो गये। विद्यार्थियों ने लोस चुनाव में अभिभावकों से वोट करने की अपील भी की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कामेश्वर मांझी व शिक्षक पंकज विद्यार्थी ने मतदान अधिकार पर भाषण प्रस्तुत कर अभिभावकों को वोट करने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि मतदान संविधान व लोकतंत्र की आत्मा है ।
वंचित व गरीबों की जननी है सरकारी विद्यालय
उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुखरेड़ा के प्रधानाध्यापक राम इकबाल प्रसाद ने प्रवेशोत्सव पर चर्चा करते हुए बताया कि जिस प्रकार मां अपने बच्चों की देखरेख जीवनपर्यंत करती है। ठीक वैसे ही सरकारी विद्यालय गरीब, दलित व वंचित परिवार के बच्चों को पोषित करती है। सरकारी विद्यालय वंचित व गरीब बच्चों को निःशुल्क नामांकन, निःशुल्क शिक्षा, फ्री पाठ्य-पुस्तक, कार्यपुस्तिका, बैग, पोशाक राशि, छात्रवृत्ति व फ्री गुणवत्तापूर्ण एमडीएम भी प्रदान कर जननी होने की उत्कृष्ट भूमिका अदा करती है। इसके साथ ही प्राइवेट विद्यालयों की भांति प्रशिक्षित अनुभवी शिक्षक, साप्ताहिक व मासिक मूल्यांकन, कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष, पुस्तकालय, टीएलएम, खेल सहित भांति-भांति प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराकर समानता का अधिकार प्रदान करती है। इस कार्यक्रम में मेधावी बच्चों के साथ सामान्य बच्चों की भी हौसला अफजाई की गई। मौके पर एचएम राम इकबाल प्रसाद, बीरेन्द्र चौधरी, हरिकृष्ण प्रसाद, हृदया राम, कुमारी इन्दु वर्मा, प्रियंका राय, रिंकी राय, नीतू, नाइदा परवीन, प्रेम सागर शर्मा, अपसर अली, राकेश गुप्ता, अमर कुमार, सुनैना कुमारी, सुमित्रा देवी सहित बच्चें व अभिभावक उपस्थित थे ।
शिक्षा व पुरस्कार गहन समर्पण का परिणाम
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बढ़ेया में दीक्षांत समारोह के दौरान बीईओ बालेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह शैक्षिक विकास का स्वर्णिम आधारशिला है। बच्चों द्वारा अर्जित शिक्षा व पुरस्कार उनके कठोर परिश्रम व गहन समर्पण का परिणाम है। यह वार्षिक परिणाम शिक्षकों के लिए भी उतना ही गर्व का क्षण है, जितना मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए है। बतौर शिक्षक प्रकाश कुमार ने संवाद के दौरान बताया कि दीक्षांत समारोह के जरिए छात्रों को भविष्य व शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया जा रहा है। साथ-साथ स्कूली व उच्च शिक्षा प्रणाली का पाठ भी पढाया जा रहा है। वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमाशंकर बैठा ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इसी तरह विगत दो दिनों के अंदर जिलेभर के लगभग 4 हजार स्कूलों में भी दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। मौके पर जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, प्रकाश कुमार, जयप्रकाश ठाकुर, उमेश सिंह, तनवीरअहमद, विजय केसरी, रहमत अली, कुमारी रागिनी शुक्ला, राजू राम, शैलेश गुप्ता, कृतिका कुमारी, अमित कुमार, राजवंशी देवी इंटर कॉलेज, ठेपहां अवस्थित आधार केंद्र के ऑपरेटर रोशन मिश्रा आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा
वर्ष प्रतिपदा कालगणना के आधार पर मनाई जाती है