सीवान की खबरें : लोकसभा चुनाव को ले मतदाताओं को किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के ट्रेनवा सरकारी विद्यालय स्थित बूथ संख्या 174 पर मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस संबंध में बीसीओ रियाज अहमद द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के ट्रेनवा में स्थित सरकारी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया।
शादी के नियत से लड़की का अपहरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में विवाह के नियत से फुसलाकर बालिका काअपहरण का मामला प्रकाश में आया । थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त गांव निवासी धर्मेन्द्र राम की पत्नि रीमा देवी ने बतायी कि विगत विगत 26 मार्च को बेटी ने शौच के नियत से बाहर गयी थी । संध्या तक घर वापस नहीं होने पर अफरा तफरी में खोज बीन की गई । कुछ दिनों के बाद जानकारी मिली कि गांव के तीन लोगों ने बहला फुसलाकर शादी के नियत से अपहरण किया है । वहीं थानाध्यक्ष ने थाना कांड 88/24 के तहत आदमपुर निवासी राज मंगल बीन का पुत्र टींकू बीन, संकीत बीन और गुलाबचन बीन का पुत्र शशि बीन को आरोपीत की गई है । इस घटना की तहकीकात और छापामारी जारी की गई है ।
मतदान केंद्रों का हुआ भौतिक सत्यापन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने प्रखंड के चांद परसा स्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 66, हरपुर कोटवा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 68 बायां भाग तथा बूथ संख्या 69 दयां भाग सहित अन्य बूथों का भौतिक सत्यापन के दौरान निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कई प्रकार की दिशा-निर्देश देते हुए काफी बारीकी से बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से जूझना नहीं पड़े, इसके लिए लगातार सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जहां सत्यापन के दौरान बुनियादी सुविधाएं, रास्तों की जांच, बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि का किया गया।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया। जिसकी शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम व अंचलाधिकारी उदयन कुमार सिंह ने मतदाता हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करना है।
सुन्दर कांड का द्वितीय वर्षगांठ मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर राम जानकी मंदिर में पुजारी धनंजय दुबे के नेतृत्व में रामचरित मानस का सुन्दर कांड का द्वितीय वर्षगांठ मनाई गई। इस धार्मिक भावनाओं से जुड़े सैकड़ों ग्रामीणों ने पौराणिक कथा में काफी भीड़ उमड़ पड़ी । पुजारी श्री दुबे जी ने बताया कि इस सुन्दर कांड पाठ और पवन सूत श्री हनुमान जी के आशिर्वाद से किसी संकट दूर हो जाती है ।
वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिसवन थाना के सीमावर्ती इलाका में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सिसवन थाना क्षेत्र के जयी छपरा सीमावर्ती इलाका में चलाया गया।
सिद्ध गुफा चकरी योगआश्रम से चोरी हुई सामान बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान-दरौली थाना क्षेत्र के सिद्ध गुफा चकरी योगआश्रम से माँ जगदंबा के श्रृंगार के समान और मुकुट चोरी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,दो चोरों के साथ सामान को किया बरामद.मैरवा एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह चौहान ने दी जानकारी।
यह भी पढ़े
आन्दर में माले ने किया प्रखण्ड कमिटी का बैठक
रघुनाथपुर पुलिस ने कुछ ही घंटो में चोर के साथ बाइक किया बरामद
नालंदा: 12 बदमाशों ने किसान को घेरकर मारी गोली, पूरे शरीर को कर दिया छलनी
दोस्त ने मुस्कान को दी नशे की ओवर डोज.. 18 साल की लड़की की मौत
48 पीस फ्रूटी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
दस लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का 11 अपराधी गिरफ्तार, खातों से उड़ाए गए 93 लाख रुपये कराया होल्ड
बिहार में पिता से परेशान बेटे ने बाप को कराया गिरफ्तार, पॉकेट में डाल दिया कारतूस! जानें मामला
अनियंत्रित टैम्पु ने बिजली की खम्भे में मारा टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल
मशरक की खबरें : बैंक का लोन नहीं चुकाने पर घर को किया गया सील