शिवहर में आर्म्स के साथ चार युवक गिरफ्तार, लड़की ने दी थी गाली, उसी का बदला लेने आये थे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां चेक पोस्ट पर पुलिस ने बाइक सवार तीन अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर एक और बदमाश पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने प्रिंस कुमार के साथ गाली-गलौज की थी. उसी को सबक सिखाने के लिए ये लोग हथियार के साथ आये थे.
कैसे पकड़ा गयाः पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आर्म्स और कारतूस के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए नयागांव बजार में घूम रहे हैं. सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई. पुलिस दबिश से अपराधी नयागांव बजार से निकलकर भागने लगा. श्यामपुर भटहां पुलिस चेक पोस्ट बाइक सवार एक अपराधी को एक लोडेड देसी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
मोतिहारी का है रहनेवालाः पीछे बैठे दो अपराधी भागने का प्रयास किया उसे भी पकड़ लिया गया. इन तीनों से पूछताछ के बाद एक और युवक को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अपराधी की पहचान लड्डू कुमार, रंजन कुमार, विकास कुमार एवं प्रिंस कुमार के रूप में की गयी. सभी कृष्णा नगर थाना मधुबन, मोतिहारी जिला के रहने वाला हैं. लड्डू के पास से हथियार बरामद किये गये.
गिरफ्तार किये गये अपराधियों से एक बाइक, तीन मोबाइल, 9 एम.एम का एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. सभी चारों के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम के विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.सुनील कुमार, थानाध्यक्ष
यह भी पढ़े
आन्दर में माले ने किया प्रखण्ड कमिटी का बैठक
रघुनाथपुर पुलिस ने कुछ ही घंटो में चोर के साथ बाइक किया बरामद
नालंदा: 12 बदमाशों ने किसान को घेरकर मारी गोली, पूरे शरीर को कर दिया छलनी
दोस्त ने मुस्कान को दी नशे की ओवर डोज.. 18 साल की लड़की की मौत
48 पीस फ्रूटी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
दस लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का 11 अपराधी गिरफ्तार, खातों से उड़ाए गए 93 लाख रुपये कराया होल्ड
बिहार में पिता से परेशान बेटे ने बाप को कराया गिरफ्तार, पॉकेट में डाल दिया कारतूस! जानें मामला
अनियंत्रित टैम्पु ने बिजली की खम्भे में मारा टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल
मशरक की खबरें : बैंक का लोन नहीं चुकाने पर घर को किया गया सील