नि:शुल्क शिविर मे 251 रोगियों का स्वास्थ्य का हुआ जांच

नि:शुल्क शिविर मे 251 रोगियों का स्वास्थ्य का हुआ जांच
:-रोगियों के बीच नि:शुल्क दवा का भी हुआ वितरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के   छाप गांव में गुरुवार को पाथिभरा परिवार व रोटरी कल्ब आफ सिवान संकल्प के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सिवान के स्पेस्लिस्ट डाक्टरों द्वारा 251 रोगियों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा भी दिया गया।

साथ ही क्रिटिकल रोगियो को आवश्यक सलाह भी दिया गया। शिविर में रोगियों को इसीजी व सुगर जांच भी किया गया। चिकित्सकों द्वारा नाक-गला, कान, हड्डी सहित विभिन्न प्रकार के रोगियो को भी देखा गया। पाथिभरा अस्पताल के निदेशक डाक्टर संजय सिंह ने बताया कि मेरे दादाजी स्व लाल बाबू प्रसाद जी के आठवीं पूण्य तिथि पर पाथिभरा परिवार व रोटरी कल्ब आफ सिवान संकल्प के संयुक्त तत्वावधान मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर गरीब व निसहाय रोगियों का इलाज किया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि असहाय लोगों के बीच वस्त्र भी वितरण किया गया। शिविर मे वरिय होमियोपैथिक चिकित्सक डाक्टर सूर्य देव प्रसाद, रोटरी प्रेसिडेंट सह चिकित्सक डाक्टर पंकज चौरसिया, रोटरियन डाक्टर प्रदिप, रोटरियन डाक्टर अजीत कुमार सिंह, रोटरियन डाक्टर पंकज सिंह, रोटरियन डाक्टर सुमित सिंह, रोटरियन डाक्टर रामाकांत सिंह,

 

रोटरियन डाक्टर राकेश सिंह, रोटरियन डाक्टर श्वेता रानी, रोटरियन डाक्टर अनिता चौरसिया, प्रिटिन पब्लिक स्कूल के प्रचार्या रोटरियन मधुमिता, रोटरी सचिव सुधिर पाठक, रोटरी कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, रोटरी राजीव रंजन, रोटरी निलेश बर्मा निल, रोटरी अतुल कुमार श्रीवास्तव, रोटरी भारत भूषण पांडेय, रोटरी आनंद मित्तल, रोटरी राकेश सहाय, रोटरी डीलाल, रोटरी रविन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े

समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व देना जन सुराज का मकसद – प्रशांत किशोर

रागिनी रंजन के नेतृत्व में आर्गेनिक खाद बनाने के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित

तेजस्वी यादव ने PM मोदी से 10 वर्षो का हिसाब मांगा!

प्रख्यात सारंगी वादक मामन खां हरियाणवी संस्कृति के संरक्षक थे : प्रो. सोमनाथ सचदेवा 

मां चंद्रघंटा स्वरूप की श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा 

मीडिया एवं राजनेताओं ने लिया ईद मिलन कार्यक्रम में भाग 

Leave a Reply

error: Content is protected !!