पूर्णियां- अभी-अभी: पप्पू यादव के कार्यालय में पहुंची 200 से ज्यादा पुलिस छापेमारी जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णियां लोकसभा संसदीय क्षेत्र हॉट सीट बन चुका है। हमेशा यह सुर्खियों में बटोर रहा है। एक बार फिर से यहां पप्पू यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात सामने आ रही है।
पूर्णियां के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के पार्टी कार्यालय पर देर शाम पुलिस ने अचानक दस्तक दी। बताया जा रहा है कि लगभग 200 से ज्यादा पुलिस बल के जवान पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे और छापेमारी शुरू कर दी।
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि बगैर अनुमति के प्रचार वाहन सजाने की सूचना मिली। उसी के आधार पर छापेमारी की गई। इसकी जांच की जा रही है। पप्पू यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इसके बारे में सूचित करेंगे। कोर्ट में जाने की बात कही।
यह भी पढ़े
आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद संपन्न
कलशयात्रा के साथ श्रीरुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
क्या चुनाव के नतीजे क्षेत्रीय क्षत्रपों की प्रासंगिकता तय करेंगे?
चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी और नवमी कब है?
नि:शुल्क शिविर मे 251 रोगियों का स्वास्थ्य का हुआ जांच
छपरा जिले भर में जोश व उत्साह के साथ मनाया गया ईद का त्योहार
ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया