आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद संपन्न
*ईद के नमाज के बाद मांगी गयी देश में खुशहाली व आपसी भाईचारे की दुआएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के तमाम ईदगाहों में ईदुल फितर की नमाज आपसी एकता और भाईचारे के साथ संपन्न हो गयी। ईद के नमाज अदा करने के बाद सभी एक दूसरे से गले मिलकर आपसी एकता का संदेश दिया। ईद के नमाज अदा करने के बाद देश मे अमन चैन,खुशहाली और भाईचारे की दुआएं मांगी गई।
प्रखंड के हबीबपुर, छक्काटोला, खानपुर, बीवी के बंगरा, माधोपुर,तेतहली, रानीपुर, बड़हरिया, कुड़ियापुर, महबूब छपरा, रोहड़ा, लकड़ी दरगाह, शफ़ी छपरा, करबाला, लौवान, हरदोबारा, शेखपुरा, अटखंभा, पड़वा, बाबूहाता, गौसीहाता, जलटोलिया सहित प्रखंड की तमाम ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई। वहीं सभी ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के साथ तैनाती की गई थी।
जबकि बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा, सीओ सरफराज अहमद सहित अन्य पदाधिकारियों के वाहन क्षेत्र में दौड़ते नजर आये। वहीं प्रखंड के बाजारों और चौक- चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने सभी को ईद की बधाइयां देते हुए बताया कि ईद आपसी भाईचारा के साथ सम्पन्न हुई है। प्रखंड के तमाम लोगों ने आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
यह भी पढ़े
कलशयात्रा के साथ श्रीरुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
क्या चुनाव के नतीजे क्षेत्रीय क्षत्रपों की प्रासंगिकता तय करेंगे?
चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी और नवमी कब है?
नि:शुल्क शिविर मे 251 रोगियों का स्वास्थ्य का हुआ जांच
छपरा जिले भर में जोश व उत्साह के साथ मनाया गया ईद का त्योहार
ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया