बेगूसराय में अपराधियों ने निजी कंपनी के गार्ड की गले में फंदा डालकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

बेगूसराय में अपराधियों ने निजी कंपनी के गार्ड की गले में फंदा डालकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने गले में फंदा डालकर एक निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केशाव गांव की है। वहीं, मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रतौली वार्ड नंबर 3 निवासी आजाद पाठक के बेटे आदित्य पाठक के रूप में की गई है।परिजनों ने बताया कि आदित्य पाठक पिछले चार महीने से एक निजी कंपनी में गार्ड के रूप में काम करता था। बुधवार की देर शाम भी वह यहां पर गार्ड के रूप में ड्यूटी करने के लिए आया था।

उन्होंने बताया कि अपराधियों ने आज सुबह उसकी निर्मम तरीके से गले में फंदा डालकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि गले में फंदे का निशान है, जिससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों द्वारा आदित्य पाठक की बेरहमी से हत्या की गई है।वहीं, इस हत्या के बाद परिजनों ने अपराधी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने कई घंटे तक पुलिस को शव को उठाने नहीं दिया और जमकर हंगामा करते रहे। इसके बाद पुलिस ने गुस्साए परिजनों और लोगों काफी समझाया-बुझाया और कंपनी द्वारा मुआवजा देने की घोषणा की गई, तब जाकर मामला शांत हुआ।वहीं, इस घटना के बाद रिफाइनरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

इस मामले में रिफाइनरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक निजी कंपनी के गार्ड की मौत हो गई है। उन्होंने बताया है कि गले में फंदे का निशान है। फिलहाल पुलिस मामले की हर बिंदु से जांच-पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

 बेलगाम रफ्तार का कहर, भीषण हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी

एटीएम में खेल : एक बूंद से अटक जाता है एटीएम कार्ड, फिर फंसते ही निकाल लेते हैं आपका पैसा; गिरोह ने खोला राज

एटीएम में खेल : एक बूंद से अटक जाता है एटीएम कार्ड, फिर फंसते ही निकाल लेते हैं आपका पैसा; गिरोह ने खोला राज

 बेलगाम रफ्तार का कहर, भीषण हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पशु कारोबारी को मारी गोली

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!