मुंगेर में रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई, अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

मुंगेर में रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई, अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुंगेर में अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला मुंगेर शहर के कस्तूरबा वाटर वर्क्स मोड़ की है जहां स्थित इलेक्ट्रिक दुकान पर एक साथ दर्जनों की संख्या में आए अपराधियों ने रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। तभी उसी समय पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची और मारपीट होता देख कर वहां से निकल गयी। जब स्थानीय दुकानदार पहुंचे तो अपराधी गोली मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी।

अपराधियों द्वारा दुकानदार की पिटाई किये जाने की पूरी तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अड़गरा रोड लल्लूपोखर निवासी अमित कुमार ने कोतवाली थाना में दिये आवेदन में कहा है कि कस्तुरबा वाटर वर्क्स के समीप उसका इलेक्ट्रीक दुकान है।अपराह्न 3 बजे कौड़ा मैदान चैती दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले अमन कुमार उर्फ पालु, अभिषेक कुमार,गणेश मलाकार 10-12 लोगों के साथ दुकान पर आया और 5 लाख रूपया रंगदारी मांगने लगा।

जब उन्होंने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसे दुकान से बाहर खींच लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान सोने की चेन भी छीन ली। आस-पास के लोग जब वहां पहुंचे तब भीड़ को देखकर सभी वहां से भाग खड़े हुए। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली थाना पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

 

लूट-डकैती करने वाले 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार:छापेमारी में हथियार और कारतूस बरामद, दोनों अपराधी सारण और वैशाली के निवासी

नालंदा की नूरसराय थाना की पुलिस ने हथियार कारतूस के साथ दो अंतर जिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सदर-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नूरसराय थाना ने लूट, डकैती और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध की गई छापेमारी के दौरान दो अंतरजिला अपराधियों को थरथरी रोड से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े

पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

 बेलगाम रफ्तार का कहर, भीषण हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी

एटीएम में खेल : एक बूंद से अटक जाता है एटीएम कार्ड, फिर फंसते ही निकाल लेते हैं आपका पैसा; गिरोह ने खोला राज

एटीएम में खेल : एक बूंद से अटक जाता है एटीएम कार्ड, फिर फंसते ही निकाल लेते हैं आपका पैसा; गिरोह ने खोला राज

 बेलगाम रफ्तार का कहर, भीषण हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पशु कारोबारी को मारी गोली

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!