मशरक की खबरें : अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम स्थल का मढ़ौरा एसडीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महम्मदपुर एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोलम्बर पर स्थापित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 14 अप्रैल को आयोजित की जयंती कार्यक्रम स्थल का मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष मशरक धनंजय राय को उन्होंने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मौके पर अम्बेडकर लोक सेवा संघ के अध्यक्ष रणधीर मांझी, जन वितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष प्रशांत सिंह,पूर्व मुखिया ललन मांझी, हरे राम यादव, मनोज राम, पप्पू यादव, अनिल राम, अमरजीत राम समेत अन्य मौजूद रहें।
आपकों बता दें कि कर्ण कुदरिया गोलम्बर पर चौराहे पर स्थापित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर 14 अप्रैल को जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है।
गर्मी शुरू होते पशुपालन विभाग सचेत, पशुपालको के जरूरी सलाह
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक समेत जिले में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है, गर्मी का असर इंसान के साथ-साथ मवेशियों के ऊपर भी दिखने लगा है। इस मौसम में पशुओं को लू लगने का खतरा बना रहता है साथ ही अधिक तापमान का असर दूध देने वाली मवेशियों पर होता है और उनके दूध देने की क्षमता कम हो जाती है। जिसको लेकर प्रखंड पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है। जिसको लेकर प्रखंड पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ लक्ष्मी प्रियदर्शी ने बताया कि तेज लू के कारण मवेशियों को दिक्कत होती है जिसका नुक़सान पशुपालकों को उठाना पड़ता है। ऐसे में पशुपालकों को इस समय पशुओं की उचित देखभाल करनी चाहिए। गर्मी के मौसम में पशुओं को दिन में 4-5 बार स्वच्छ एवं ठण्डे जल की पीने हेतु व्यवस्था करनी चाहिए। पानी की समुचित व्यवस्था होने पर सूर्यास्त के बाद पशुओं को स्नान भी करवा सकते हैं। पशुओं के आहार में पौष्टिक आहार सम्मिलित करना चाहिए।
पशुओं को दिन में 2 बार गुड़ एवं नमक के पानी का घोल अवश्य पिलाना चाहिए। यदि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुँच जाये तो पशुओं के आवास गृह की खिड़की, दरवाजों पर गीले परदे लगा देना चाहिए ताकि अंदर का तापमान कम रहे। इस मौसम में पशुओं को लू से बचाने के लिए उनके आवास गृह या शेड की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं दोपहर में पशुओं को छायादार वृक्षों के नीचे आराम कराना भी फायदेमंद रहता है।
लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं का बीडीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर बीडीओ मशरक पंकज कुमार अरना पंचायत के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र पर पेयजल, रैंप, शौचालय,साफ सफाई, रौशनी आदि का निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मौके पर शिक्षक संतोष सिंह, रहमत अली मसूरी समेत अन्य मौजूद रहें। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए वैसे भी इलाकों का निरीक्षण किया जा रहा है जहां मतदान प्रतिशत कम हैं वहां के मतदाताओं का विचार जाना जा रहा है वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
एसिड-अटैक करने वालों को पुलिस ने पैर में मारी गोली
अग्नी के ताडंव से बाल बाल बचे ग्रामीण
नहाय-खाय के साथ चैती छठ की शुरुआत
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है केंद्र सरकार
लूट-डकैती करने वाले 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
डायल 112 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान, हर चौक चौराहों पर दिख जाती है 112