बेउर जेल में बंद आईपीएस आदित्य कुमार को नहीं मिली राहत

बेउर जेल में बंद आईपीएस आदित्य कुमार को नहीं मिली राहत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

180 दिन के लिए बढ़ा निलंबन, समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना के  बेउर जेल में बंद में गया जिले के पूर्व एसपी आदित्य कुमार को गृह विभाग ने बड़ा झटका दिया है। 2022 से निलंबित चल रहे 2011 बैच के आईपीएस की निलंबन अवधि को 180 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया है। आईपीएस आदित्य कुमार के निलंबन अवधि बढ़ाने को लेकर जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि 18 अक्टूबर 2022 को उन्हें निलंबित किया गया थ। जिसके बाद तीन बार उनका निलंबन बढ़ाया गया। जो कि नौ अप्रैल को खत्म हो रहा था।

ऐसे में बीते 28 मार्च को उनके निलंबन को लेकर बुलाई गई बैठक में निलंबन समीक्षा समिति द्वारा पाया गया कि आदित्य कुमार, ना०पु० से० (2011) एवं अन्य के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई, बिहार द्वारा आर्थिक अपराध थाना का सं० 33/2022, दिनांक 15.10.2022 पास 353/307/419/420/467/460/ 120(B)/201 भा००वि० एवं 66(c) एवं 66(D) IT Act, 2000 में आरोप पत्र समर्पित किया गया है।इसके अतिरिका अन्य आरोप में श्री कुमार के विरुद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसे आधार मानते हुए आईपीएस आदित्य कुमार के निलंबन अवधि को 180 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

 

दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद

सहरसा में तीन कारोबारी और एक अपराधी को 2 देसी रायफल के साथ किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

सहरसा में गश्ती के दौरान बैजनाथपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी नं BR 21GB 7842 गिट्टी से लदा हुआ ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब जिले के बैजनाथपुर की तरफ लाया जा रहा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सहरसा के सौरबाजार सीमा पर वाहन चेकिंग की।

 

पटना में 24 घंटे में पकड़े गए 61 अपराधी

हत्या समेत कई मामले हैं दर्ज, SSP ने कहा- आगे भी जारी रहेगा अभियान

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना पुलिस ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। यह अभियान आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए चलाया जा रहा है। यह अभियान गंभीर अपराधों में संलिप्त फरार अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए चलाया जा रहा है। पटना पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 61 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी अलग अलग अपराध में अलग अलग थाना में वांछित थे। पुलिस ने अलग अलग टीम बना कर ये कार्रवाई की है। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

 

 

बहू ने बिहार से शूटर बुलाकर कराया ससुर का मर्डर

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश; खर्चा नहीं देने से थी खफा, 3 गिरफ्तार

रिटायर्ड पोस्टमास्टर का मर्डर उसकी बहू ने ही करवाया था। इसके लिए बिहार से शूटर बुलाया था। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर शुक्रवार को आरोपी बहू, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार किया है। मामला झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना इलाके के भालोठ गांव का है। 1 अप्रैल को सेवानिवृत कर्मचारी भानाराम का शव उनके घर में मिला था।

 

इसुआपुर थानाध्यक्ष टिंकू कुमार और कोपा थानाध्यक्ष निधि कुमार को एसपी ने किया निलंबित

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

मालखाने से गायब मिली शराब की बोतलें, चौकीदार पर भी कार्रवाई

 

 

पुलिस हिरासत में व्यक्ति की पिटाई से मौत मामला

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

परिजनों ने सैकड़ों की संख्या में शव रख रोड जाम किया, पुलिस पर एक लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया, करंट समेत थर्ड डिग्री से टॉर्चर किए जाने से मौत का आरोप, मामले में पुलिस ने एक नाबालिग के साथ भी बर्बरता की, पुलिस पिटाई से नाबालिग बेहोश हुआ, आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, मितौली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम पर आरोप.

 

यह भी पढ़े

धर्मपुरजाफर पंचायत के वार्ड सदस्य संजय वर्मा दस मत पाकर बने उपमुखिया

  मुखिया की बेटी बनी सब इंस्पेक्टर, डीजीपी ने किया सम्मानित

केन्द्रीय विद्यालय मशरक में 10 दिवसीय बस्ता विहीन शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित

केके पाठक ने फोड़ा ‘लेटर बम’! शिक्षा विभाग से लेकर राजभवन तक मचा हड़कंप

नुकसान करोगे तो हम भी चोट देंगे-इजरायल

अचानक घटना से निपटने के लिये हमारे पास क्या उपाय है?

दक्ष सती कथाप्रसंग सुनक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!