धर्मपुरजाफर पंचायत के वार्ड सदस्य संजय वर्मा दस मत पाकर बने उपमुखिया
बीडीओ ने प्रमाणपत्र प्रदान कर दी शुभकामना
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार भवन में धर्मपुरजाफर पंचायत के उप मुखिया का चुनाव शनिवार को निर्वाचन पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप पर्यवेक्षक अनुमंडल लोक निवारण पदाधिकारी गुलाब हुसैन के देख रेख में सम्पन्न हुआ।
जहा सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार दल बल के साथ मौजूद हुए।मतदान के दौरान
उप मुखिया पद के लिए मैदान में दो वार्ड सदस्य संजय कुमार वर्मा दूसरा मनोज राय उमीदवारी पेश किया।जहा दस मत पाकर संजय वर्मा उप मुखिया पद से निर्वाचित हुए।निर्वाचन पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने बताया कि मुखिया संजय साह समेत कुल 16 मतदाता मौजूद थे।इसमें वार्ड सदस्य संजय वर्मा के पक्ष में दस मत पड़े वही पांच मत मनोज राय के पक्ष में मतदान हुआ।एक मत रद्द हुआ।
गोसी अमनौर गांव के गणेश वर्मा के पुत्र वार्ड सदस्य संजय वर्मा पांच मतों से विजयी हुए।बीडीओ ने नव निर्वाचित वार्ड सदस्य को प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामना दिया।मालूम हो कि इसके पूर्व पंचायत के सत्येंद्र राउत उप मुखिया पद पर निर्वाचित थे।ग्यारह वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया के बीरुद्ध कई गम्भीर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने की मांग किया।
जहां बैठक के दौरान अल्पमत में होने के कारण उप मुखिया की कुर्सी गवानी पड़ी।उप मुखिया निर्वाचित होने पर लोगो ने बधाइयां दी।बधाई देने वालो में मनीष कुमार बिबेक कुमार जयमाला देवी मदन राम रीता देवी किरण संतोष मांझी समेत दर्जनों लोगों शामिल थे।
यह भी पढ़े
मुखिया की बेटी बनी सब इंस्पेक्टर, डीजीपी ने किया सम्मानित
केन्द्रीय विद्यालय मशरक में 10 दिवसीय बस्ता विहीन शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित
केके पाठक ने फोड़ा ‘लेटर बम’! शिक्षा विभाग से लेकर राजभवन तक मचा हड़कंप
नुकसान करोगे तो हम भी चोट देंगे-इजरायल
अचानक घटना से निपटने के लिये हमारे पास क्या उपाय है?
दक्ष सती कथाप्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रोता