बिहार में गिरफ्तार साइबर अपराधियों का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, सुरक्षा एजेंसियों को मिली चौंकाने वाली जानकारी

बिहार में गिरफ्तार साइबर अपराधियों का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, सुरक्षा एजेंसियों को मिली चौंकाने वाली जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार को पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन बदमाशों के पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आए हैं। गिरोह के सरगना मणिभूषण राम का कराची में बैठे एक व्यक्ति से सीधा संपर्क सामने आया है।

पिछले महीने उससे खास नंबर पर पांच-सात मिनट तक बातचीत के प्रमाण भी मिले हैं। इसकी सूचना के बाद आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की। इसके बाद सभी को शनिवार को जेल भेज दिया गया। एसपी ने क्या कहा?

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मिले 11 सेलफोन और एक लैपटाप की जांच चल रही है। सभी सेलफोन की काल डिटेल निकाली जा रही है। जिला पुलिस इन बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरोह की ओर से इंटरनेट मीडिया पर अकाउंट बनाकर पैसों की अवैध निकासी की जाती थी।

एक करोड़ से ज्यादा की अवैध निकासी के प्रमाण गिरफ्तार बदमाशों द्वारा एक करोड़ से ज्यादा की अवैध निकासी के प्रमाण मिले हैं। अलग-अलग 31 बैंक खातों से रुपये की हेराफेरी की गई है।गिरोह के बैंक खाते बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल में भी हैं।

सभी संबंधित खातों को फ्रिज करने के लिए बैंक प्रबंधकों को पत्र लिखा गया है। वॉट्सऐप कॉल के बारे में पता लगाने में जुटी पुलिस गिरोह के सरगना मणिभूषण ने करांची में एक व्यक्ति से वॉट्सऐप कॉल पर बात की है। पुलिस पता लगा रही है कि पाकिस्तान में किस तरह के लोगों से मणिभूषण के संबंध हैं।

यह भी पढ़े

बाबा साहब की जयंती पर निकला भव्‍य शोभा यात्रा 

अमनौर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी

मशरक  की खबरें :  धूमधाम से मनाई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

डॉ. भीमराव अम्बेडकर अक्षुण्ण भारतीय संस्कृति के चिंतक हैं-प्रो. संजय श्रीवास्तव

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद निपटान तंत्र क्या है?

क्या भारत की जनसंख्या 2065 तक 1.7 बिलियन पहुँचने का अनुमान है?

क्या भारत की जनसंख्या 2065 तक 1.7 बिलियन पहुँचने का अनुमान है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!