आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला परिषद शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी!
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह -सह- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 8 अप्रैल को करने का आदेश दिया गया था। इस समारोह का आयोजन प्रभावी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए आयोजित करने का स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया था। सभी सरकारी विद्यालयों में 8 अप्रैल को दीक्षांत समारोह सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
वहीं बताया जाता है कि जिले के के.एस.उच्च विद्यालय इसुआपुर में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर लिया गया और मंच पर आसीन किया गया। सारण प्रशासन के द्वारा इस मामले की जाँच कराई गई।
उक्त जाँच में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक (जिला परिषद शिक्षक) श्री विनोद कुमार साह को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन हेतु दोषी पाया गया। उक्त आलोक में श्री साह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इसुआपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़े
बाबा साहब की जयंती पर निकला भव्य शोभा यात्रा
अमनौर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी
मशरक की खबरें : धूमधाम से मनाई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
डॉ. भीमराव अम्बेडकर अक्षुण्ण भारतीय संस्कृति के चिंतक हैं-प्रो. संजय श्रीवास्तव
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद निपटान तंत्र क्या है?
क्या भारत की जनसंख्या 2065 तक 1.7 बिलियन पहुँचने का अनुमान है?
क्या भारत की जनसंख्या 2065 तक 1.7 बिलियन पहुँचने का अनुमान है?