किसान नेता चौधरी ज्वाला सिंह यादव का निधन, शोक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
यूपी के बाराबंकीजनपद के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के किसान नेता भा कि यू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज्वाला सिंह यादव का लम्बी बीमारी के बाद शनिवार की रात निधन हो गया है।उनके निधन की सूचना पर बडी संख्या में लोग उनके पैतृक निवास दुल्हदेपुर पंहुच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं।
बताते चलें कि चार दशकों से चौधरी ज्वाला सिंह यादव ने भा कि यू बौहरे गुट से गरीब पीड़ित शोषित किसानों के लिए स्वर्गीय चौधरी राम निवास बौहरे जी की अगुवाई में सर्बहारा समाज किसान नौजवान के लिए संघर्ष श्याम मनोरथ रावत रामू काका प्रदेश अध्यक्ष, डाक्टर सत्यनाम शरण, चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी,नौमीलाल रामदत्त जैसी जमीनी किसान नेताओ के साथ संघर्ष करते चले आ रहे थे।
तो वहीं भा कि यू की महिला विंग श्रीमती गुड़िया देवी, महासचिव मखाना देवी, मीरादेवी विश्वकर्मा, फूलमती लोधी सहित सैकड़ों महिलाओं की टीम गरीब किसान नवजवान को न्याय दिलाने के लिए 2010 तक सक्रिय भूमिका में रही। उस समय भा कि यू के सिर्फ दो गुट थे टिकैतगुट व बौहरे गुट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर रायबरेली कानपुर उन्नाव सीतापुर बहराइच गोंडा श्रावस्ती सुल्तानपुर फैजाबाद अयोध्या अम्बेडकर नगर तक किसानों के हकों की लडाई स्वर्गीय अनन्तराम जायसवाल सांसद राज्य सभा, अशर्फीलाल यादव पूर्व विधायक, स्वर्गीय रामदुलारे रावत बप्पा जी की सर परहस्थी में किसानों के लिए संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाया।
बौहरे जी के निधन के पश्चात् भारतीय बहुजन किसान समिति का रजिस्ट्रेशन कराया गया जिस पर किसानों की लडाई लडकर न्याय दिलाया गया। गरीब सर्बहारा समाज को न्याय दिलाने वाले मसीहा स्वर्गीय चौधरी ज्वाला सिंह यादव ने लम्बी बीमारी के बाद शनिवार की रात अन्तिम सांस ली।उनके निधन की सूचना क्षेत्र में फैलते ही किसान नेता सन्तोष कुमार तिवारी, निसार मेहंदी, चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी विजय कुमार यादव एडवोकेट रामू काका पत्रकार रामहृदय यादव एडवोकेट, नौमीलाल, रामदत्त, श्रीमती गुड़िया देवी, कविता यादव सहित सैकड़ों लोगों ने किसान नेता के अन्तिम दर्शन कर भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
यह भी पढ़े
अंबेडकर जी के दृढ़ संकल्प से हमें लेनी चाहिए प्रेरणा-ईं आलोक
अहंकार का है मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु – अनूप जी महाराज
सिधवलिया की खबरें : लोक आस्था का पर्व छठ व्रत श्रद्धाभक्ति के साथ किया गया
गुरु सेवा गोविंद का ही कार्य है : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया