जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड के जमशेदपुर शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर वसुंधरा स्टेट के पास रविवार को एक ट्रक चालक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृत चालक की पहचान बारीडीह निवासी सन्नी कुमार यादव के रूप में की गई है. घटना की पुष्टि एसएसपी किशोर कौशल ने की है.ट्रक बनवा गया था चालक, अपराधियों ने मार दी गोलीवहीं, ट्रक मालिक पी बाजपेयी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पुराने ड्राइवर के छुट्टी पर जाने की वजह से सन्नी को बतौर चालक काम पर रखा था. उन्होंने बताया कि ट्रक में कुख खराबी आ गई थी.
इस कारण सन्नी ट्रक बनवा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने ट्रक चालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.कुछ दिनों पहले ही जमशेदपुर आया था सन्नीट्रक मालिक पी बाजपेयी ने बताया कि सन्नी यादव पिछले कुछ सालों से छत्तीसगढ़ में चालक का काम कर रहा था.
सन्नी कुछ दिन पहले ही वापस जमशेदपुर लौटा था. घटना के बाद ट्रक मालिक भी हैरान हैं.आपराधिक प्रवृत्ति का था सन्नी यादव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले आर्म्स एक्ट के एक मामले में सन्नी जेल जा चुका था. पुलिस को आशंका है कि किसी पुरानी रंजिश या वर्चस्व की लड़ाई में घटना हो सकती है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पुलिस खंगाल रही सन्नी का आपराधिक इतिहासः एसएसपीइस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सन्नी यादव चार-पांच साल पहले आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका था. उसके आपराधिक इतिहास और आपराधिक गिरोह या किसी अपराधी से कनेक्शन को लेकर पुलिस पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़े
गाड़ी खड़ी थी मुजफ्फरपुर के गैराज में , चालान कट गया पटना में, परिवहन विभाग ने यह कह कर झाड़ा पल्ला
सीतामढ़ी में अपराधियों का आतंक, कोचिंग के शिक्षक पर जानलेवा हमला; कान काटकर हाथ में थमाया
डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना किया नाकॉम, हथियार सहित दो गिरफ्तार
इस बार भाजपा घोषणा पत्र में क्या-क्या वादे है?
ईरान-इजरायल के तनाव पर भारत ने जताई चिंता