Breaking

डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के दाउदपुर थानांतर्गत डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को दिनांक-13.04.2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दाउदपुर थानान्तर्गत पिलुई नहर के मुड़ाव सड़क के पास कुछ अज्ञात अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर लूट या डकैती की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाई करते हुए पिलुई नहर से 03 अपराधियों को एक लोडेड देशी पिस्टल व चोरी का मोटरसाइकिल के साथ पकड लिया गया जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा।

इस सम्बन्ध में दाउदपुर थाना काण्ड संख्या- 84/24, दिनांक-13.04.2024, धारा- 399/402/34 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस द्वारा कार्यवाई की जा रही है।पकडाये अपराधियों द्वारा पूछताछ के क्रम में पैसे लूट की योजना बनाने की बात को स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उम्र-40 वर्ष, पिता- मकेश्वर सिंह, सा०- मझवलिया, थाना- कोपा, जिला- सारण |
2- रुपेश सिंह, उम्र-35 वर्ष, पिता स्व० श्यामानारायण सिंह, सा०- बंगरा चौहान टोला, थाना- मशरख, जिला-सारण |
3. अनिश कुमार सिंह, उम्र 21 वर्ष, पिता- योगेन्द्र सिंह, सा०- रामनगर, थाना- कोपा, जिला- सारण |

 

यह भी पढ़े

मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना किया नाकॉम, हथियार सहित दो गिरफ्तार

इस बार भाजपा घोषणा पत्र में क्या-क्या वादे है?

ईरान-इजरायल के तनाव पर भारत ने जताई चिंता

सही समय पर देंगे जवाब- इजरायल

कांग्रेस ने आंबेडकर को लोकसभा चुनाव में दो बार क्यों हराया?

Leave a Reply

error: Content is protected !!