सिसवन की खबरें : बीडीओ ने कोषांग पदाधिकारियों के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोषांग पदाधिकारियों के साथ बीडीओ ने बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने कई निर्देश दिए।बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को हर हाल में पालन किया जाय।उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों को निष्पादन करने के साथ- साथ चुनाव की तैयारी को लेकर मिले गाइडलाइंस को हर हाल में लागू करना है।
श्री राम कथा सुनने को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के जई छपरा गांव के गंगा राम ब्रह्मस्थान पर चल रहे विष्णु महायज्ञ श्री राम कथा सुनने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है वही समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। इस यज्ञ मे आये दिन हजारो भक्त पूजा अर्चना करने आ रहे है। इस यज्ञ के प्रवचन कर्ता पूज्य श्री क्रांतिकारी नागा बाबा जी के मधुर वाणी से हो रहे प्रवचन मे हजारो भक्त शामिल हो रहे है। पूज्य श्री क्रांतिकारी नागा बाबा ने अपने कथा प्रवचन के दौरान राम और लक्ष्मण की शिक्षा बारे में बताए की वशिष्ठ मुनि राम और लक्ष्मण को शिक्षा देते समय बताएं कि योग्य से सारी सिद्धियां मिल जाती है। क्योंकि मन ही इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली है।वही मनुष्य के वंदन और मोक्ष का कारण होता है।वही पाप और पुण्य का कर्ता है।और उसने ये भी बताएं कि पाप क्या है और पूर्ण क्या है। किसी जीव का दुख दूर करना उसे सुख पहुंचाना उसे प्रेम करना यही पूर्ण है यही धर्म है। और किसी को पीड़ा देना किसी का मन दुखाना यही आधर्म है यही पाप है।
प्रेम ही पुण्य है।घृणा ही पाप है।इन्हीं पाप पुण्य में योनि दूसरे योनि में जन्म लेता और मारता और जन्म लेता रहता है। क्रांतिकारी नागा बाबा ने बताया कि जन्म और मरण क्या होता है प्राण जब किसी शरीर में आता है तो उसे जन्म कहते हैं और वह उसे शरीर को छोड़कर किसी और स्थान पर चला जाता है। तो उसे मरण कहते हैं। असल में केवल शरीर मरता है। आत्मा नहीं मरती हमारे अंदर जो जीवित है वह जीव आत्मा है हम सब जीव आत्मा है ज्योति कणों की तरह समय के अनंत लहरों पर बहते चले जा रहे हैं। असल में हर जीव आत्मा इस अनंत पथ पर अकेले ही सफर करती है रास्ते में दीपों की तरह कई धरतियां कई लोक आते हैं जहां हम सब जन्म लेते हैं ।जहां जन्म लेकर हम दूसरे जीवों के साथ मिलने बिछड़ने और दोस्ती दुश्मनी का खेल खेलते हैं फिर एक दिन वहां का शरीर भी छोड़कर हम समय के लहरों पर फिर से अकेले ही आगे चल देते हैं। बिछड़ने वालों का मोह थोड़ी दूर तक पीछा करता है। परंतु जीव तो नए-नए रूप धरण कर लेता है।
नया जन्म होने तक वह कई नए-नए लोगों के बीच नए-नए रूपों में अकेला ही भटकता रहता है। इस अवसर पर पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा कथावाचक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मौके पर डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, एम एस ई पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह,मुन्ना कुमार यादव, भोलू कुमार, विश्वजीत पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, विनय पाण्डेय, सत्यनंद पाण्डेय, अवधेश राम, अमित शर्मा, सत्यजीत कुमार पाण्डेय, स्वामी नाथ यादव, समाज सेवी बसंत कुमार चौबे, पूर्व मुखिया पति जयप्रकाश महतो सहित अन्य गणमान्य श्रद्धालु मौजूद रहें।
अर्द्धनिर्मित मकान में अज्ञात चोरों ने किया चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा गोला बाजार स्थित वसी अहमद उर्फ लालबाबू के अर्द्धनिर्मित मकान से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के घटना को अंजाम दिया गया है। जहां चोरी के दौरान चोरों ने 50 हजार की संपत्ति चुराई है। इस मामले में गृहस्वामी के पुत्र फैसल रजा ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है। घर में लगा मोटर, इलेक्ट्रिक बोर्ड, तार सहित इलेक्ट्रिशियन व प्लम्बर का सामान गायब था। वही अशंका व्यक्त किया कि अज्ञात चोरों द्वारा मेरे बने रहे घर के बगल वाले घर से छत के रास्ते मेरे घर में घुस इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां चोरों ने लगभग 50 हजार की संपति की चोरी की है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की करवाई कर रही है।
स्कूली बच्चों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय बूथ संख्या 34, 35 व 42 के बीएलओ, शिक्षकों तथा स्कूली बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लेखापाल श्री कुमार ने बताया कि रैली के माध्यम से अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया। साथ ही मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। वही दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगातार बूथों का भी भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। ताकि मतदान के दिन बूथ पर मतदाताओं को किसी तरह का कोई कठिनाइयां उत्पन्न न हो सकें। इसके लिए प्रखंड प्रशासन काफी सक्रिय है। मौके पर शिक्षक संजय यादव, बसंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रघुनाथ पंड़ित सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका के अलावे स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
उदयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ व्रत संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर उदयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ व्रत संपन्न हो गया। बताते चले की रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ लोगों द्वारा छठ व्रत किया गया।
यह भी पढ़े
जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस
गाड़ी खड़ी थी मुजफ्फरपुर के गैराज में , चालान कट गया पटना में, परिवहन विभाग ने यह कह कर झाड़ा पल्ला
सीतामढ़ी में अपराधियों का आतंक, कोचिंग के शिक्षक पर जानलेवा हमला; कान काटकर हाथ में थमाया
डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना किया नाकॉम, हथियार सहित दो गिरफ्तार