प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड अष्टयाम को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
माता भगवती के प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड अष्टयाम को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा आचार्य सुनिल कुमार तिवारी, सुधीर कुमार तिवारी एवं धिरज तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भटगाई मां भगवती स्थान से होते हुए पचौड़र बाजार स्थित पोखरा से जल लेकर पुनः माता के स्थान पर पहुंचा। ततपश्चात मां भगवती की विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
ज्ञात हो की यह आज से त्रिदिवसीय श्री भगवती प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ प्रारंभ हुआ है जिसमें दिनांक 16 अप्रैल को अखंड अष्टयाम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ किया जाएगा और 17 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति तत्पश्चात राम विवाह एवं संध्या काल में महाप्रसाद वितरण होगा। यह देवी स्थान बहुत प्राचीन एवं वर्षों से स्थित है जिसे सभी ग्रामीणों के पूर्ण सहयोग से दिव्य देवी स्थान का पुनः निर्माण हुआ है। मुख्य यज्ञकर्ता/ यजीमान मुन्ना सिंह (सपत्नीक) हैं। इस प्राचीन देवी स्थान का जीर्णोद्धार एवं निर्माण में सभी ग्रामीणों का बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग है।
मौके पर आचार्य सुनिल कुमार तिवारी, सुधीर तिवारी ,धीरज तिवारी, अभिषेक बाबा,मुख्य यज्ञकर्ता मुन्ना सिह, हरकिशोर सिंह, कमलेश राम ,विकास सिंह, राजा सिह,मंटु साह, गुडु चौवे, बृजबिहारी सिंह ,अरुण सिंह, सुभाष सिंह, घुपनारायण राय, धनंजय सिंह ,दिलीप सिह, रवि मिश्रा ,टनटन सिह,दिपु कुमार, ,संजीत साह, राजेंद्र साह, विश्वनाथ राम, सुरेंद्र सिंह ,सुरेश ठाकुर, ब्रजकिशोर सिह, खेशारी राम,सुदर्शन सिह,रंजय सिह,बिकाश राय, जीवन सिह,अभिषेक सिह, चंदन कुमार ,संजय तिवारी,घनंजय पाठक, चुमन सिह, लालसाहेव सिह,राजकुमार महतो ,मिथिलेश साह,साजन तिवारी,रामनारायण राय,सरल ठाकुर,अनाम कुमार देवेंद्र सिह,सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय चैती छठ का हुआ समापन
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने कोषांग पदाधिकारियों के साथ किया बैठक
सीतामढ़ी में शातिर अपराधी राधे राय गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देकर नेपाल में हो जाता था अंडरग्राउंड
जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस
गाड़ी खड़ी थी मुजफ्फरपुर के गैराज में , चालान कट गया पटना में, परिवहन विभाग ने यह कह कर झाड़ा पल्ला
सीतामढ़ी में अपराधियों का आतंक, कोचिंग के शिक्षक पर जानलेवा हमला; कान काटकर हाथ में थमाया