यूपीएससी-2023 में गोपालगंज के अनिकेत कुमार दूबे को मिला 226वां रैंक

यूपीएससी-2023 में गोपालगंज के अनिकेत कुमार दूबे को मिला 226वां रैंक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के विरुपाक्ष विक्रम सिंह को मिला 49वां स्थान

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

संघ लोक सेवा आयोग ने 2023 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के एक गांव का लाल पहली बार अपने गाँव से आईपीएस बना है. मां-बाप सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं, वहीं बेटे ने यूपीएससी 2023 की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने में सफलता हासिल की और माता पिता का नाम रौशन किया.

यूपीएससी की परीक्षा में गोपालगंज जिले के हजियापुर के निवासी अनिकेत कुमार दूबे को 226वां रैंक मिला है. अनिकेत कुमार दूबे को लगातार पांचवीं बार में सफलता मिली है. इनके पिता शंभू दूबे और माता नीता देवी दोनों गर्वमेंट स्कूल में टीचर हैं. उनकी माता ख्वाजेपुर में गर्वमेंट विद्यालय में शिक्षक हैं.

मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 2023 का रिजल्ट जारी किये जाने के बाद जैसे ही सूचना मिली, गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. अनिकेत कुमार दूबे के घर पर पहुंचकर बधाई देनेवाले लोगों का तांता लग गया. अनिकेत कुमार दूबे के पिता ने बताया कि उनके तीन बेटों में अनिकेत सबसे बड़ा है जबकि उनकी एक बेटी भी है.

अनिकेत ने गोपालगंज के केंद्रीय विद्यालय से 10 वीं तक की पढ़ाई की.केंद्रीय विद्यालय में 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद शालीमार बाग केंद्रीय विद्यालय दिल्ली में 12वीं तक की पढ़ाई की, उसके बाद स्नातक कंप्लीट कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.

अनिकेत कुमार दूबे के पिता ने बताया कि लगातार कि अनिकेत को शुरुआती चार प्रयासों में असफलता हाँथ लगी, पर अनिकेत ने हार नहीं मानी और जुनून के साथ तैयारी जारी रखी. अंततः पांचवीं बार में अनिकेत को सफलता मिल हीं गई और आइपीएस बनकर गांव समेत उन्होंने बिहार का नाम रोशन किया.

बिहार के विरुपाक्ष विक्रम सिंह को मिला 49वां स्थान

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी 2023 परीक्षा का फाइल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इस परिक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इस बार भी बिहार के युवाओं ने अपना दबदबा कायम रखा है.

बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके समस्तीपुर के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबरेवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया है. औरंगाबाद के सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर निवासी विरुपाक्ष विक्रम सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 49वां स्थान हासिल किया है.

मधेपुरा के पुरैनी के अंचल अधिकारी ताबिश हसन ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 374 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया. औरंगाबाद जिले के हीं दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा प्रखंड के जमुहारा निवासी किसान रविंद्र कुमार चौधरी -रीता देवी दंपत्ति के पुत्र डॉ प्रेम प्रकाश ने यूपीएससी की इस परीक्षा में 130 वां रैंक प्राप्त किया है. उन्हें 2023 के यूपीएससी में 677 रैंक प्राप्त हुआ था.

वहीं, बिहार के नरकटियागंज के सुमन विहार मुहल्ले के सेवानिवृत शिक्षक मो रिजवनुल्लाह के पुत्र शहंशाह सिद्यिकी ने यूपीएससी परीक्षा में अपना परचम लहराया है. शहंशाह सिद्दीकी ने छठे एटेंप में यूपीएससी परीक्षा को क्वालीफाई किया है. शहंशाह को 762 वा रैंक मिला है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!