रघुनाथपुर : छांव में बैठी दो महिलाओं को ट्रैक्टर ने कुचला, एक की मौत,दूसरी घायल
मुआवजे को लेकर रघुनाथपुर – सिसवन मुख्य मार्ग तीन घंटे तक बाधित
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान,बिहार
सिवान जिले में रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के पंजवार पंचायत के मियांचाडी गांव में रघुनाथपुर बाजार जाने के लिए छांव में बैठकर साधन का इंतजार कर रही दो महिलाओं पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने चढ़ा दिया जिससे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।मृतक महिला की पहचान मियांचाडी गांव निवासी उमर अली की 45 वर्षीय पत्नी शाहिद खातून और घायल महिला की पहचान मेराज अहमद की 45 वर्षीय पत्नी जूही खातून के रूप में हुई।
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौप दिया.मृतिका और घायल के मुआवजे की मांग को लेकर रघुनाथपुर – सिसवन मुख्य मार्ग करीब 3 घंटे तक बाधित रहा।स्थानीय अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार और थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने उग्र प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रेक्टर की चपेट आई महिला की मौत के बाद स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल था. मृतक महिला को तीन पुत्र एंव दो पुत्री है. सभी अभी नाबालिक में है।
- यह भी पढ़े…………
- खाना बनाने की चिंगारी से घर में लगा आग
- यूपीएससी-2023 में गोपालगंज के अनिकेत कुमार दूबे को मिला 226वां रैंक
- यूपीएससी-2023 में 1016 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा