ट्रैक्टर की बीमा राशि लेने के लिए पांच दोस्तो ने मिलकर लूट कांड होने की रची थी षड्यंत्र
झूठी लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर तीन अभ्युक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण, बिहार
सारण जिले में अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत स्थित नवरंगा गांव निवासी बिनोद राय के पुत्र बिकाश राय द्वारा अमनौर थाना में ट्रैक्टर लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज कराया था।घटना 22 मार्च 2024 की है।इनका आरोप था कि रसूलपुर टेहटी को जोड़ने वाली सड़क स्थित ग्यासपुर चौहर के निकट चिमनी के पास चार अज्ञात अपराधियो के द्वारा देशी कट्टा का भय दिखा कर ट्रैक्टर गाड़ी 12 हजार रुपया एक मोबाइल लूटने की बात कही गई थी।
अमनौर पुलिस थाना कांड संख्या 72/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया।इस क्रम में पुलिस दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सफल उद्भेदन करते हुए लूट की मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया।पुलिस ने बिकाश कुमार राय के निशान देहि पर बरामद किया गया।कांड के वादी बिकाश कुमार राय द्वारा पूछ ताछ के क्रम में स्वीकार किया गया कि इनके द्वारा दर्ज कराया गया प्राथमिकी झूठी है।
ट्रैक्टर लूट जैसी कोई घटना नही घटी है।बल्कि हमलोग 5 दोस्त मिलकर एक षड्यंत्र के तहद एक नया ट्रैक्टर खरीदा। ट्रैक्टर की बीमा राशि अबैध रूप से लेने के लिए ट्रैक्टर को घटना के कुछ दिन पूर्व आपसी सहमति से बिचौलियों को बेच दिया।इस मामले में पुलिस दो अन्य आरोपो को गिरफ्तार कर प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया है।पूछ ताछ के क्रम में अभ्युक्त घटना में अपनी सँगलिप्ता स्वीकार लार लिया.
थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्त बिकाश कुमार राय पिता बिनोद राय नौरंगा, बिकाश कुमार राय पिता नंदू राय ग्राम मुरा,रुदल सिंह पिता स्व दीनानाथ सिंह निचला तलपा छपरा बताया जाता है।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा।इस टीम में थाना अध्यक्ष के साथ छोटा दरोगा जयन्त सिंह की बारी उपलब्धि बताई जा रही है।
- यह भी पढ़े……….
- केके पाठक गो बैक: ABVP के छात्रों ने ACS के खिलाफ लगाए नारे, आवास का किया घेराव
- सीवान के रघुनाथपुर में महायज्ञ के लिए ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण कर किया गया ध्वज स्थापित
- यूपीएससी-2023 में गोपालगंज के अनिकेत कुमार दूबे को मिला 226वां रैंक
- सीवान शहर में लोगो हेल्मेट लगाने हेतु स्लोगन देकर किया गया जागरूक