बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: आरोपी को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर हमला

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: आरोपी को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर हमला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान,बिहार

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि अपराधी पुलिस पर हमला करने में संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से सामने आया है, जहां आरोपी को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर उसके समर्थकों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक दारोगा का हाथ टूट गया जबकि अन्य जवान घायल हो गए।

दरअसल, शिकारपुर थाना क्षेत्र के चेगौना गांव निवासी छोटन दीक्षित उर्फ मधुकेश दीक्षित पर उनके चचेरे भाई चंदेश्वर दीक्षित ने मारपीट का मामला दर्ज कराया था। मारपीट की वारदात को अंजाम देने के बाद छोटन दीक्षित फरार हो गया था। इसी बीच पुलिस को खबर मिली की वह अपने घर पर मौजूद है। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची थी।पुलिस टीम को देखते ही छोटन और उसके परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया।

इस दौरान आरोपियों ने दारोगा अमित कुमार पर लाठी-डंडे से वार कर उनका हाथ तोड़ दिया। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई। घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल गांव पहुंची और आरोपी छोटन को गिरफ्तार कर लिया हालांकि अन्य हमलावर वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस फरार हमलावरों की तलाश कर रही है।

भोजपुर में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था, टीम बनाकर पुलिस ने पकड़ा

भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक 50 हजार के एक इनामी टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी गजराजगंज ओपी अंतर्गत चौरसनी गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम सिंह का बेटा राम अवधेश सिंह उर्फ पंकज प्रियदर्शी है। इसकी गिरफ्तारी गजराजगंज ओपी अंतर्गत मलनाचक गांव के पास से हुई है।

भोजपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली:मिस्त्री को पैसा देने जा रहा था लड़का, बाइक में टक्कर मारने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की

भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बबुआ ब्रह्म स्थान के पास मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी। घायल युवक को गोली बाएं साइड कमर के नीचे लगी है। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!