सहायक डीएम शिप्रा चौधरी ने देखी इवीएम की सेग्रिगेशन प्रक्रिया
बीयू, सीयू, वीवीपैट के तकनीकी पहलुओं को समझते हुए किया हैंड्सऑन
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक डीएम शिप्रा चौधरी ने मंगलवार को इवीएम वेयरहाउस पहुंच इवीएम की की सेग्रिगेशन प्रक्रिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मशीनों के रैंडमाइजेशन और विखण्डन की बारीकियों को विस्तार से समझा.
सदर प्रखंड के निकट अवस्थित वेयरहाउस में चल रहे इवीएम के विधानसभा वार विखण्डन के चरणबद्ध प्रक्रिया से कोषांग के नोडल सह डीएमडब्लुओ रवि प्रकाश ने अवगत कराया.
मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने उन्हें एफएलसी से प्रारम्भ कर पहली और दूसरी रेंडेमाइजेशन, कमिश्निंग और वोटिंग के दौरान बूथ पर मॉक पोल, वास्तविक पोल के साथ ही की जाने वाली सभी कार्यवाहियों को विस्तार से बताते हुए काउंटिंग तक की प्रक्रिया को बिन्दुवार समझाया.
डीवाईईओ श्री एकबाल ने मशीन के व्यावहारिक और तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया. इस दौरान सहायक डीएम सुश्री शिप्रा ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछते हुए 15 से अधिक प्रत्याशी होने पर एक से अधिक बीयू को सीरीज करने के तरीके को जाना.
उन्होंने प्रशिक्षण हेतु चिन्हित मशीन से बीयू , सीयू व वीवीपैट को कनेक्ट करने तथा वोटिंग का हैंड्सऑन भी किया. इस मौके पर एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, जिल आपूर्ति पदाधिकारी सह सामग्री कोषांग के नोडल कमरे आलम, डीसीओ सह नोडल इवीएम हरिशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें
लूटकांड में शामिल 3 बदमाश 5 घंटे में गिरफ्तार, कारोबारी से लूटे थे 2 लाख रुपये
शायर फहीम जोगापुरी की किताब ‘जमाल रंग’ का हुआ विमोचन
होली व ईद मिलन को ले हुआ मुशायरे का आयोजन, कवियों ने लूटीं वाहवाही
सीता स्वयंवर और धनुष भंग कथा सुनने उमड़ी भारी भीड़
ईरान-इजरायल पर विशेषज्ञों की राय