आरा में अपराधियों ने आपसी विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, बेटे की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के आरा में संपत्ति हड़पने के मकसद से हथियार बंद पट्टीदारों ने बाप-बेटे को गोली मार दी. इस घटना में घायल पुत्र की इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई, जबकि दो गोली लगने की वजह से पिता को गंभीर हालत में इलाज के लिए हायर सेंटर में रेफर किया गया है.
घटना सहार थाना क्षेत्र के पेहराप गांव में सोमवार देर शाम की है.जमीन विवाद में हत्या: बताया जाता है कि आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधियों ने ताबड़तोड़ बाप-बेटे पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को इलाज के अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में बेटे की मौत हो गई.
जबकि पिता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.इलाके में हड़कंप: इधर गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी रही. घायल व्यक्ति पेहराप गांव निवासी कमलेश राय है, जबकि मृतक उसका 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है.
यह भी पढ़ें
लूटकांड में शामिल 3 बदमाश 5 घंटे में गिरफ्तार, कारोबारी से लूटे थे 2 लाख रुपये
शायर फहीम जोगापुरी की किताब ‘जमाल रंग’ का हुआ विमोचन
होली व ईद मिलन को ले हुआ मुशायरे का आयोजन, कवियों ने लूटीं वाहवाही
सीता स्वयंवर और धनुष भंग कथा सुनने उमड़ी भारी भीड़
ईरान-इजरायल पर विशेषज्ञों की राय